Tuesday, May 22, 2018

Windows 7 All Version Product Key || Janiye Apne "PC LAPTOP" ki All Key


hello 
     Friends aaj ke artical mein aapko batane wala hun ki aap apne PC ya LAPTOP par key kaise UPDATE karate hai aur  sath mein all version ke key bhi aapko Update karate hai 

Sabse pahale to mein aapko batana chahata hun ki aap ke liye meine sabhi "Windows" ki key de rakhi hai jo aapki PC ya Desktop mein Use ki ja sakti hai 

Windows 7 Home Basic Product Key, serial key 2018


22MFQ-HDH7V-RBV79-QMVK9-PTMXQ

239PK-QV6BM-6BX3V-KH2BD-R3VTY

2RDPF-PTCT2-DR237-KD8JY-VH2M7

2Q4QP-8P4MD-47YBP-7TXX9-FKDRM

Windows 7 Home Premium Product Key Serial Keys 2018


6RBBT-F8VPQ-QCPVQ-KHRB8-RMV82

38JTJ-VBPFW-XFQDR-PJ794-8447M

4FG99-BC3HD-73CQT-WMF7J-3Q6C9

4G3GR-J6JDJ-D96PV-T9B9D-M8X2Q

2V36J-4RK8B-GW27Q-4DXPG-RQP78

 Windows 7 Professional Key 2018    

237XB-GDJ7B-MV8MH-98QJM-24367

GMJQF-JC7VC-76HMH-M4RKY-V4HX6

MKD6B-HV23H-TMH22-WXG3P-TRVJM

Windows 7 Product keys for activation:              

74T2M-DKDBC-788W3-H689G-6P6GT

HYF8J-CVRMY-CM74G-RPHKF-PW487

2666Q-HGXKH-DFP6M-7YGBB-BG7Q7

Windows 7 Starter Product Key        

2V3W2-JXTTR-28RD8-R228D-KR69C

2K8WH-JVQDM-C9HVC-YR2XC-8M76G

22P26-HD8YH-RD96C-28R8J-DCT28

273P4-GQ8V6-97YYM-9YTHF-DC2VP

Windows 7 Ultimate Product Key 2018               



MVYTY-QP8R7-6G6WG-87MGT-CRH2P

MM7DF-G8XWM-J2VRG-4M3C4-GR27X

RGQ3V-MCMTC-6HP8R-98CDK-VP3FM

7YWX9-W3C2V-D46GW-P722P-9CP4D

आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी मुझे comment में जरूर बताएं या फिर आप मुझे Mail भी कर सकते है 

Sunday, May 13, 2018

3 January ko kya hua Sarkari Yogna




1831#- भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले का जन्म हुआ।

1836#- एशिया की सबसे पुरानी प्रिंटिंग प्रेस के संस्थापक मुंशी नवल किशोर का उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जन्म।

1943# - टेलीविजन पर पहली बार गुमशुदा लोगों के बारे में सूचना का प्रसारण किया गया। 

1957# - अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में पहली बार बिजली घड़ी प्रदर्शित की गयी। 

1959 #- अलास्का को अमेरिका का 49वां राज्य घोषित किया गया। 

1974#- बर्मा (अब म्यांमार) में संविधान को अंगीकार किया गया। 

1991#- ब्रिटेन से इराकी दूतावास के अाठ अधिकारियों को निष्कासित किया गया। 

1993#- अमरीका और रूस ने अपने परमाणु हथियारों की संख्या को आधा करने पर सहमति जतायी ।

2002#- भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान को ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले प्रसिद्ध वैज्ञानिक सतीश धवन का निधन हुआ।


  • Hello Friends,

                    आपको  मेरी यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे Comment जरुर करे और मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ साझा करे |  धन्यवाद!
    अगर इस के अलावा आप बीच में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment BOX में पूछने में संकोच न करे !
    अगर आप चाहे तो आप मुझे अपना सवाल को मेरे Email ID पर भी भेज सकते है मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी |
    मैं ब्लॉग से सम्बंधित और TechnologyShopping Discountजैसे ढेर सारे पोस्ट को आंगे में Post करता रहूँगा
    इसलिए हमारे Blog “Hindi Touch Indai    को अभी अपने Mobile और Computer पर Bookmark (Ctrl+D) करना न भूले तथा मेरी सभी Post को पाने के लिए अभी मुझे Subscribe करे !
  • अगर आप मेरी सभी Post को facebook और Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साईट पर Follows करना चहते हैं तो आप अभी  Like कर सकते है ?

Thursday, May 3, 2018

GST के 15 ऐसे सवाल GST के  15 प्रश्न जो परीक्षा में पूछे  जा  रहे है



GST के 15 ऐसे सवाल GST के  15 प्रश्न जो परीक्षा में पूछे  जा  रहे है
Google Hindi Touch India

1) भारत में वस्तु एवं सेवा कर कब से लागू कर दिया गया है?
उत्तर - 1 जुलाई 2017

2) भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किसने दिया था?
उत्तर - विजय केलकर समिति

3) सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर - असीम दास गुप्ता

4) संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद का गठन किया गया है?
उत्तर - अनुच्छेद 279 (A)

5) जीएसटी परिषद में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या कितनी है?
उत्तर - 33

6) जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः कब पारित किया?

उत्तर - 3 अगस्त तथा 8 अगस्त 2016

7) जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी कब दी?
उत्तर - 8 सितंबर 2016

8) जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला राज्य कौनसा है?
उत्तर - असम

9) भारत का कौनसा एकमात्र राज्य जहाँ जीएसटी लागू नहीं है?
उत्तर - जम्मू कश्मीर

10) जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश कौनसा था?
उत्तर - फ्रांस (1954)

✍G.S. Coaching Center
11) भारत का जीएसटी किस देश के मॉडल पर आधारित है?
उत्तर - कनाडा

12) जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है?
उत्तर - पाँच वर्ष

13) 8 प्रतिशत दर वाली वस्तुओं का कुल प्रतिशत है?
उत्तर - 19 प्रतिशत

14) जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है?
उत्तर - 2 प्रतिशत

15) जीएसटी के कितने प्रकार है?
उत्तर - तीन - SGST, CGST और IGST
Google Hindi Touch India


  • Hello Friends,

                    आपको  मेरी यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे Comment जरुर करे और मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ साझा करे |  धन्यवाद!
    अगर इस के अलावा आप बीच में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment BOX में पूछने में संकोच न करे !
    अगर आप चाहे तो आप मुझे अपना सवाल को मेरे Email ID पर भी भेज सकते है मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी |
    मैं ब्लॉग से सम्बंधित और TechnologyShopping Discountजैसे ढेर सारे पोस्ट को आंगे में Post करता रहूँगा
    इसलिए हमारे Blog “Hindi Touch Indai    को अभी अपने Mobile और Computer पर Bookmark (Ctrl+D) करना न भूले तथा मेरी सभी Post को पाने के लिए अभी मुझे Subscribe करे !
  • अगर आप मेरी सभी Post को facebook और Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साईट पर Follows करना चहते हैं तो आप अभी  Like कर सकते है ?

Monday, April 30, 2018

Reasoning Question And answer In Hindi




1. जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है ?
  • (A) बछेड़ा
  • (B) पिल्ला
  • (C) छौना
  • (D) मेमना
2. 'मछली' जैसे जल से सम्बन्धित है, वैसे ही 'चिड़िया' किससे सम्बन्धित है ?
  • (A) आकाश
  • (B) वायु
  • (C) जल
  • (D) भोजन
3. 'जहाज' जैसे 'कप्तान' से सम्बन्धित है, वैसे ही 'अखबार' किससे सम्बन्धित है ?
  • (A) प्रकाशक
  • (B) सम्पादक
  • (C) मुद्रक
  • (D) पाठक

4. मोची : चमड़ा : : दर्जी : ?
  • (A) बजाज
  • (B) कमीज
  • (C) धागा
  • (D) कपड़ा
5. भेड़ : मटन : : हिरन : ?
  • (A) मीट
  • (B) वील
  • (C) फ्लेश
  • (D) वेनिजन
6. पोशाक : दर्जी : : ? : बढ़ई
  • (A) चमड़ा
  • (B) लकड़ी
  • (C) फर्नीचर
  • (D) कपड़ा
7. पुस्तक : शेल्फ : : कपड़े :
  • (A) कबर्ड
  • (B) वॉर्डराब
  • (C) ब्युरो
  • (D) हैंगर
8. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
  • (A) पत्र
  • (B) स्पीड पोस्ट
  • (C) एस एम एस
  • (D) मनी ऑर्डर
9. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
  • (A) वर्ग फीट
  • (B) वर्गमूल
  • (C) वर्ग इंच
  • (D) वर्ग मीटर
  • 10. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
    • (A) नाक
    • (B) होंठ
    • (C) गला
    • (D) आँखे
  • Hello Friends,

                    आपको  मेरी यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे Comment जरुर करे और मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ साझा करे |  धन्यवाद!

Sunday, April 8, 2018

भारत के प्रमुख पदाधिकारी राष्ट्रपति /India's Chief Executive President

hello दोस्तों ,आज के Artical में आज हम आपको भारत के प्रमुख पदाधिकारी की जानकारी देने जा रहा हूँ ,
जिससे आपका I ज्ञान बढ़ सके ,आज की आर्टिकल में में आपको बताऊंगा की आप किस प्रकार से 2018 के प्रमुख पदाधिकारी को को याद कर सके .
वैसे तो हम हर प्रकार की जानकारी को अपनी Book में सामिल करते है फिर न जाने कभी कभी महसूस होता है की हमारी कुछ जानकारी अभी भी अधूरी सी पड़ी हुई हिया ,जिसके चलते हमारा MAIND परेशां करता है 


अपने दीमक को कैसे केन्द्रित करे ?                     

भारत के प्रमुख पदाधिकारी
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
   राष्ट्रपति
श्री प्रणब मुखर्जी

 उप राष्ट्रपति
श्री हामिद अंसारी

प्रधान मंत्री
श्री नरेंद्र मोदी

 लोकसभा अध्यक्ष
श्रीमती सुमित्रा महाजन

 सर्वोच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश
श्री टी०एस०ठाकुर

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष
श्री के. जी.बाल क्रष्णन

 राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष
श्रीमती ललिता कुमार मंगलम

मुख्य चुनाव आयुक्त
श्री एच एस ब्रह्म

अटार्नी जनरल
श्री मुकुल रोहतगी

सोलिसिटर जनरल
श्री रनजीत कुमार

राष्ट्रीय विधि आयोग के अध्यक्ष
श्री ए पी शाह

------------------------------------------------------------------------------------------

Hello Friends,

                आपको  मेरी यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे Comment जरुर करे और मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ साझा करे |  धन्यवाद!
अगर इस के अलावा आप बीच में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment BOX में पूछने में संकोच न करे !
अगर आप चाहे तो आप मुझे अपना सवाल को मेरे Email ID पर भी भेज सकते है मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी |
मैं ब्लॉग से सम्बंधित और Technology, Shopping Discount, जैसे ढेर सारे पोस्ट को आंगे में Post करता रहूँगा
इसलिए हमारे Blog “Hindi Touch Indai    को अभी अपने Mobile और Computer पर Bookmark (Ctrl+D) करना न भूले तथा मेरी सभी Post को पाने के लिए अभी मुझे Subscribe करे !
अगर आप मेरी सभी Post को facebook और Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साईट पर Follows करना चहते हैं तो आप अभी  Like करे सकते है ?

Tuesday, April 3, 2018

MMS,SMS,GSM,SIM kya hota hai / Janiye Technology Ki Full From Jankari in hindi

हेल्लो दोस्तों , एक बार में फिर से Hindi Touch India में मैं  आप सबका स्वागत करता हूँ ., आज के Artical में बताने जा रहा हूँ एक बहतरीन जानकारी .क्योकि आज की Fast Technology में सभी आम जीवन में जी रहे है !
क्यूकि सभी  लोगो के बीच Technology  का विकास तो हो चूका है फिर भी न जाने क्यों लोगों के बिच टेक्नोलॉजी की जानकारी पहुच नहीं पा रही है 

क्या आप को पता है की प्रत्येक शब्द की शोर्ट और full फॉर्म होती है जिसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए क्योकि न जाने कब किस के कम आ जाये वैसे तो सभी कही न कही Short Form और full Form क्या प्रयोग करते है लेकिन हमे पता नही चल पता की हम कब इन शब्दों का प्रयोग करते है फिर भी हम ज्यादा से ज्यादा कुछ खास सिखने को मिल जाये तो उस में बुराइ क्या है

मैं आपको कुछ नीचे शार्टी From  दे रहा हूँ साथ ही उनके Answer भी दे रहा हूँ  तथा साथ ही सभी अपने यूजर से निवेदन का रहा हूँ की आप एक बार इन ShortForm को जरुर Study कर ले

M M S
Multimedia Message Service
S M S
Soot  Massage Service
SIMM
Signal Incline Memory Model   
SIM
Subscribe  Indenty   Identity
GSM
Global  System  For  Mobile Communication






Hello Friends,

                आपको  मेरी यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे Comment जरुर करे और मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ साझा करे |  धन्यवाद!
अगर इस के अलावा आप बीच में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment BOX में पूछने में संकोच न करे !
अगर आप चाहे तो आप मुझे अपना सवाल को मेरे Email ID पर भी भेज सकते है मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी |
मैं ब्लॉग से सम्बंधित और Technology, Shopping Discount, जैसे ढेर सारे पोस्ट को आंगे में Post करता रहूँगा
इसलिए हमारे Blog “Digital Touch Indai”    को अभी अपने Mobile और Computer पर Bookmark (Ctrl+D) करना न भूले तथा मेरी सभी Post को पाने के लिए अभी मुझे Subscribe करे !
अगर आप मेरी सभी Post को facebook और Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साईट पर Follows करना चहते हैं तो आप अभी  Like करे सकते है ?

Monday, April 2, 2018

5000 Liker Kaise banaye In Hindi me/5000 Liker कैसे बनाये !

क्या आप भी Facebook Page World का काम करना चाहते हो ? यदि हाँ तो ये Article आपके लिए बहुत उपयोगी है. यह 100 % Working Tips है जिससे आप भी अपने Facebook Page के Like को बहुत तेजी से बढ़ा सकेंगे. यदि आप किसी और तरीका का इस्तेमाल कर Likes Increase करते हो तो Comment में जरूर बताओ.



Tips 5000 Likes on Facebook

कैसे 5000 से ज्यादा Like Facebook Page पर लाये जी हां सुनने में बहुत अजीब लगा होगा की हम महीनो मेहनत करते हैं फिर भी 1000 Like Cross नहीं होता है. लेकिन यहाँ मात्र 1दिन में 5000+ Facebook Page Like.

To convert your personal account to a Facebook Page:

  • कैसे करें मात्र 1दिन में 5000+ Facebook Page Like ! 
  • जिस नाम से आप Page बनाना चाहते हैं उस नाम से Facebook Profile बनाये
  • Profile को Regular Update करें
  • Friend Request भेजे
NOTE :# 
कोई भी Person Friend Request Accept Easily करता है लेकिन Page Like Easily नहीं करता है. हमेशा ऐसा Post करें जो Trend में हो या Viral हो.
Viral Content डालने से Profile पर Friend Request भी ज्यादा आता है Viral Post को Friend के साथ, #(HashTag) Tag के साथ Group में Post करें.
Content Viral होने के वजह से Like, Comment और Share मिलता है. साथ ही New Friend Request भी आता है

Viral और Trending Topic की वजह से 4-5 दिन में 5000 Friend List Complete हो जायेगा
अब Profile को Page में Convert कर लें.

जब ID to Page Convert करते हैं तो Profile Same Name के साथ page में Convert हो जाता है.
सभी Friends Like में Change हो जाता है.

ID To Page Convert होने में Total 14 दिन का समय लगता हैं.14 दिनों में क्या क्या करना है अब सभी Friend को Unfriend कर दें

नया Friend Request भेजे और Accept करें. अब सभी नए Friend को Like में Convert करें

NOTE : 
ऐसा 14 दिन तक आप कर सकते हैं क्यूंकि ID To Page Convert होने में Total 14 दिन का समय लगता है.
अब यह आप पर Depend करता है आप Daily कितना ज्यादा नया Friend बना सकते हैं. यदि आप Per Day 500 नया Friends बनाने में कामयाब होते हैं, तो 14 दिन में 500*14 = 7000 Friends और पुराना 5000 Friends यानी की आपके Facebook Page पर Total 7000+5000 = 12000 Likes. लेकिन ऐसा नहीं होता है क्यूंकि कुछ Same Friend हो जाते है, कुछ ID To Page Converted हो चुके होते हैं. लेकिन फिर भी यदि सब कुछ ऐसा ही रहा तो Minimum 10,000 Like तो Confirm होगा.

Second Way to increase Likes 
दूसरा तरीका यह है की एक नाम से 5 Page बनाए लेकिन किसी का भी Page URL Set नहीं करें. सभी Page अलग – अलग Grow करेगा. जब Page का 3 महीने या 6 महीने हो जाये तो देखे की किस Page पर सबसे ज्यादा like हैं उसे Main Page बना दे. बाकी बचे सभी Page को इस Page के साथ Merge कर दे.
Third way to increase Facebook Likes

तीसरा तरीका थोड़ा कठिन लेकिन सबसे अच्छा है. Facebook Page कैसे बनायें ?

Note :                
इन सभी Process से बना हुआ Page का कोई Guarantee नहीं है. Facebook Team कभी भी Delete कर सकती है. लेकिन Short Term Business के लिए ये Trick अपना सकते हैं. Facebook Page या Profile से सम्बंधित यदि आपका कोई Problem या Confusion हो तो Comment कर पूछ सकते हैं ।।

Monday, March 26, 2018

2018 में सबसे ज्यादा आने वाले प्रश्न, जो है सबसे ज्यादा Impotent जरा ध्यान से पढ़े


हेल्लो दोस्तों

                  आज हम जिस Artical की जानकारी देने जा रहा हूँ वो आप सबके लिए Very Important है
क्योकि आज काल हम अक्सर ही Internet पर लगे रहेते है में  आपको सलाह देना चाहता हूँ कि आप सोशल मीडिया (Social media ) में आप समय ज्यादा बर्बाद न करे क्योकि Computer या Mobile पर ज्यादा उपस्थित रहने से हमारी आँखों को कफी  ज्यादा नुकशान करता है!

आज हम आपके लिए जो सामान्य ज्ञान GK जानकारी लाया हूँ वो खासक से सम्बंधित है जो मेरे friends Study कर रहे है वो friends मेरे इस Post का पूरा का पूरा लाभ ले सकते है क्योकि इसमें आपको ऐसे ऐसे Question दिए जा रहे है जो महत्त्व पूर्ण है
है ! यह मेरा वादा है कि अगर आपने मेरे इस प्रश्न को अच्छे से Study कर लिया तो आप के Fail होने के चांस काफी हद तक कम हो जायेंगे

How To Study Question Very Important         

1. खून का पहला ट्रांसफर 1667 में दो कुत्तों के बीच किया गया था।

2. दुनिया का पहला Blood Bank, 1937 में बनाया गया था।

3. एक बूंद खून में 10,000 white blood cells और 250,000 प्लेटलेट्स होती है।

4. हमारे शरीर में रक्त का 70% भाग red blood cell के अंदर मौजूद hemoglobin में, 4% भाग मांसपेशियों के

प्रोटीन मायोग्लोबिन में, 25% भाग लीवर, अस्थिमज्जा, प्लीहा व गुर्दे में होता है और बाकि बचा 1% रक्त प्लाजमा के तरल अंश व कोशिकाओं के एंजाइम्स में होता है।


5. हर 3 सेकेंड में भारत में किसी न किसी को खून की आवश्यकता होती है। हर दिन दुनिया में 40,000 यूनिट खून की जरूरत पड़ती है। 3 में से 1 व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी खून की आवश्यकता पड़ती है।

6. हमारी नसों में खून 400 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ता है और पूरे दिन में लगभग 9600 km की दूरी तय करता है।

7. यदि हमारा दिल शरीर से बाहर खून पंप करे तो यह खून को 30 मीटर ऊपर उछाल सकता है।


8. मजबूरी में नारियल पानी को ब्लड प्लाज्मा की जगह चढ़ाया जा सकता है।



9. मनुष्य का रक्त केवल 4 तरह (O, A, B, AB) का होता हैं लेकिन गायों में लगभग 800, कुत्तो में 13 और बिल्लियों में 11 तरह का रक्त पाया जाता हैं.



10. सिर्फ मादा मच्छर ही खून चूसती है नर मच्छर शाकाहारी होते है ये सिर्फ मीठे तरल पदार्थ पीते है। मादा मच्छर अपने वजन से 3 गुना ज्यादा खून पी सकती है।



11. आपको लगता होगा कि मच्छर थोड़ा सा खून पीते है लेकिन आपको बता दे कि 12 लाख मच्छर आपका पूरा खून चूस जाएगे। मच्छर “O” ग्रुप का खून चूसना पसंद करते है।



12. एक नवजात शिशु में सिर्फ 1 कप (250ml) खून होता है और एक जवान आदमी में लगभग 5 लीटर खून हो सकता है। मतलब, शरीर के कुल वजन का 7%.



13. मौत के बाद शरीर का जो अंग धरती के सबसे नजदीक होता हैं खून का बहाव भी उसी तरफ हो जाता हैं और फिर खून जम भी जाता हैं एसा शायद गुरूत्वाकर्षण के कारण होता है।



14. गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाएँखून दान नही कर सकती।



15. हमारे शरीर में लगभग 0.2 मिलीग्रॅाम तक सोनाहोता है और इसकी सबसे आधिक मात्रा खून में पाई जाती है। 40,000 लोगो के खून में से 8 ग्राम सोना निकाला जा सकता है।



16. जापान में लोग ब्लड ग्रुप के माध्यम से ही आदमी के व्यक्तित्व का अंदाजा लगा लेते है।



17. James Harrison, नाम का व्यक्ति पिछले 60 सालों में 1,000 बार खून दान कर चुका है और 20 लाख लोगों की जिंदगी बचा चुका है।



18. ब्राजील देश में एक आदिवासी समूह है बोरोरो। हैरानी की बात ये है कि इस समूह के सभी लोगो का एक ही ब्लड ग्रुप “O” है।



19. लगभग सभी में लाल रंग का खून पाया जाता है लेकिन मकड़ी और घोंघा में हल्के नीले रंग का खून पाया जाता है।



20. HP प्रिंटर की काली स्याही खून से ज्यादा महंगी है।



21. स्वीडिश में जब कोई खून दान करता है तो उसे “Thank You” का मैसेज किया जाता है और ऐसा ही मैसेज तब भी किया जाता है जब उसका खून किसी के काम आता है।



22. शारीरक तौर पर एक ही समय पर पेशाब करना और रक्त देना असंभ्व है।



23. कई बार जब हम आसमान की तरफ देखते है तो हमारी आँखो के सामने थोड़े सफेद-सफेद से डाॅट्स घूमने

लगते है। दरअसल ये हमारी white blood cells होती है।



24. रक्त कोशिकाओं को पूरी बाॅडी का चक्कर लगाने में केवल 30 second लगते है, ये 20 सेकंड में 1,12,000 km की दूरी तय कर सकती है.



25. केकड़े का नीलम जैसा खून धरती पर इकलौता ऐसा पदार्थ है जिसका प्रयोग ड्रग्स में पाए जाने वाले दूषित पदार्थों का टेस्ट करने के लिए किया जाता है।



26. यदि रक्त वाहिकाओं को सिरे से सिरे तक मिला लिया जाए तो ये 2 बार धरती को लपेट सकती है।



27. अभी तक कृत्रिम खून नही बनाया जा सका है। ये सिर्फ भगवान की देन है।



28. Red Blood Cells: ये oxygen को लेकर चलती है और co2 को खत्म करती है।



29. White Blood Cells: ये शरीर को बैक्टीरिया और वायरस से बचाता है।



30. Plasma: ये बाॅडी में प्रोटीन लेकर चलता है ये खून को जमने से बचाता है।



31. Platelets: ये खून की जमने में मदद करती है, इन्हीं की वजह से चोट लगने के कुछ देर बाद खून निकलना बंद हो जाता है।