Sunday, May 13, 2018

3 January ko kya hua Sarkari Yogna




1831#- भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले का जन्म हुआ।

1836#- एशिया की सबसे पुरानी प्रिंटिंग प्रेस के संस्थापक मुंशी नवल किशोर का उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जन्म।

1943# - टेलीविजन पर पहली बार गुमशुदा लोगों के बारे में सूचना का प्रसारण किया गया। 

1957# - अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में पहली बार बिजली घड़ी प्रदर्शित की गयी। 

1959 #- अलास्का को अमेरिका का 49वां राज्य घोषित किया गया। 

1974#- बर्मा (अब म्यांमार) में संविधान को अंगीकार किया गया। 

1991#- ब्रिटेन से इराकी दूतावास के अाठ अधिकारियों को निष्कासित किया गया। 

1993#- अमरीका और रूस ने अपने परमाणु हथियारों की संख्या को आधा करने पर सहमति जतायी ।

2002#- भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान को ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले प्रसिद्ध वैज्ञानिक सतीश धवन का निधन हुआ।


  • Hello Friends,

                    आपको  मेरी यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे Comment जरुर करे और मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ साझा करे |  धन्यवाद!
    अगर इस के अलावा आप बीच में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment BOX में पूछने में संकोच न करे !
    अगर आप चाहे तो आप मुझे अपना सवाल को मेरे Email ID पर भी भेज सकते है मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी |
    मैं ब्लॉग से सम्बंधित और TechnologyShopping Discountजैसे ढेर सारे पोस्ट को आंगे में Post करता रहूँगा
    इसलिए हमारे Blog “Hindi Touch Indai    को अभी अपने Mobile और Computer पर Bookmark (Ctrl+D) करना न भूले तथा मेरी सभी Post को पाने के लिए अभी मुझे Subscribe करे !
  • अगर आप मेरी सभी Post को facebook और Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साईट पर Follows करना चहते हैं तो आप अभी  Like कर सकते है ?

No comments:

Post a Comment

Hello , Please Come Here For Comment any Problem