Showing posts with label नवरात्री. Show all posts
Showing posts with label नवरात्री. Show all posts

Friday, October 16, 2020

इस नवरात्री में न करे यह पांच गलतिया , पूरी होंगी आपकी सभी मनोकामनाए जानिए hindi में full जानकारी

वैसे तो आपको पता ही होगा कि हिन्दुओ में होने वही सबसे लोक प्रया व्रत है और इस त्यौहार की महत्त्व पूर्ण भुमका महिलाये निभाती है खास कर यह सरे व्रत को महिला ही करती है , ऐसा नहीं है यह नवरात्री का व्रत सिर्फ महिला ही रहे, इसमें पुरुष भी अपनी अपनी भूमिका निभा सकते है




लेकिन कुछ लोग नवरात्री के समय खास जानकारी भूल जाते है लेकिन परेशानी की कोई बात नहीं जो भी व्यक्ति या फिर औरते को नवरात्री की जानकारी नहीं होती वो एक बार जरुर पढ़ ले

नवरात्री में यह पांच गलतिय न करे


  1. जिस दिन से नवरात्री शुरू होने वाली हो उस दिन से अपने घर या बाहर लहसून और प्याज का सेवन न करे क्योकि हिन्दू धर्म में प्याज को मशाहरी का दर्ज़ा दिया जाता है!
  2. जिस दिन से आप व्रत कर रहे हो उस दिन से आप अगले 9 दिन तक बाल और नाख़ून न कटे!
  3. नवरात्री में जब आप व्रत कर रही (कर रहे ) हो तो अपने मन में नव देवी की सिरीधा होनी चाहिए न तो किसी से झूठ बोले और न ही अपने मन में गंधे विचार लाये !
  4. पुरुष और स्त्री को नवरात्री में चारपाई पे न सोके जमीन पर किसी साफ कपड़ो को बिछा कर लेट जाना चाहिए और हो सके तो रात में देवी माँ की उपासना करनी चाहिए
  5. सबसे खास जानकारी शायद ही आप सबको पता हो की जी मार्किट में स्वीट मिलने वाली या खाघ पदार्थ का सेवन न करे क्योकि जो भी स्वीट यानि मिठाइया होती है उसमें केमिकल मिलकर आता है जो आपके व्रत को तोड़ सकती है , हो सकते तो आप घर की ही बनी हुई सामग्री का प्रयोग करे !


मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी मुझे comment कर के जरुर बताये

आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी इसके बारे में मुझे Comment बॉक्स में जरुर बताये . धन्यबाद !
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment Box में पूछने में संकोच बिल्कुल न करें. 

अगर आपको मेरी Post आपको पसंद आई तो आप अपने Friends या Family के साथ साझा करना न भूले। 

अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी Blogger, Technology से सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे Post करता रहूगा.

 इसलिए हमारे ब्लॉग DigitalTouch India को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl+D) (Save) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे . धन्यवाद !