Showing posts with label चाणक्य नीति Hindi Tutorials. Show all posts
Showing posts with label चाणक्य नीति Hindi Tutorials. Show all posts

Thursday, February 15, 2018

दुनिया को अपने कदमो में झुका देने वाले सुझाव ,बस खास मेरी जानकारी से जो आपकी ज़िंदगी को बदल दे ! चाणक्य के 15 अमर वाक्य | सीखें और सीखाए

हेल्लो दोस्तों ,
                      आज हम आपके लिए अहम् जानकारी लेकर आये है जिससे आप सब की  ज़िन्दगी के साथ साथ वक्त भी बदल जायेगा , और साथ ही आपकी family में खुशहाली ही खुशहाली होगी अगर आपको विस्वास न हो तो आप मेरी इस पोस्ट को full पढ़ये ,

क्या आप जानते है की चाणक्य ने नीति विद्या सीख कर सभी युद्ध में अपनी जीत हाशिल ही , शुक्र है की उन्होंने अपनी जानकारी हम लोगो को मोहिया कराई , अपने आस पास के राज्य नीति में सबसे ज्यादा चाणक्य की  नीति को अहम् हिस्सा माना  जाता है 

15 ऐसे बाते जो आपको जरुर ही पता होना चाहिए जिससे आपकी ज़िन्दगी में लाभ दे सके                          
  • दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक और महिला की सुन्दरता है।

  • हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है, 
  • यह कड़वा सच है।

  • अपने बच्चों को पहले पांच साल तक खूब प्यार करो। 
  • छः साल से पंद्रह साल तक कठोर अनुशासन और संस्कार दो।

  • सोलह साल से उनके साथ मित्रवत व्यवहार करो।आपकी संतति ही आपकी सबसे अच्छी मित्र है।"
  • 4) दूसरों की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी।

  • 5) किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार नहीं होना
  • चाहिए। सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं।

  • 6) अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है तब भी उसे जहरीला दिखना चाहिए वैसे दंश भले ही न हो पर दंश दे सकने की क्षमता का दूसरों को अहसास करवाते रहना चाहिए।

  • 7) कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने आपसे पूछो...
मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ?

इसका क्या परिणाम होगा ?

क्या मैं सफल रहूँगा?


  • 8) भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये, इस पर हमला कर दो यानी भय से भागो मत इसका सामना करो।
  •  काम का निष्पादन करो, परिणाम से मत डरो।

  • सुगंध का प्रसार हवा के रुख का मोहताज़ होता है, पर अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है।"

  •  ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है.
  • अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ।

  • व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है जन्म से नहीं।
  • ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं, उन्हें दोस्त न बनाओ,
  • वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेगे। समान स्तर के मित्र ही सुखदायक होते हैं।

  • अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए दर्पण एक समान उपयोगी है।

  •  शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। शिक्षित व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है।
  • शिक्षा की शक्ति के आगे युवा शक्ति और सौंदर्य दोनों ही कमजोर है.
  • अपना समय को फालतू में बर्बाद न करे 
  • आपके मन में कुश भी हो लेकिन अपने विचार किसी के सामने प्रकट न करे क्यू कि  आपकी उन्ही बातो से आप दुसरे से हर सकते है 

Hello Friends,

         आपको  मेरी यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे Comment जरुर करे और मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ साझा करे |  धन्यवाद!
अगर इस के अलावा आप बीच में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment BOX में पूछने में संकोच न करे !
अगर आप चाहे तो आप मुझे अपना सवाल को मेरे Email ID पर भी भेज सकते है मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी |