Showing posts with label Aadhar Cards Detail. Show all posts
Showing posts with label Aadhar Cards Detail. Show all posts

Friday, November 13, 2020

विंडोज़ XP की सारी key अपने PC में कैसे dale- XP Product Free keys Serial Numbers

आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा।रहे है कि आप अपनी पुरानी विंडोज़ XP में protect key कैसे डाले और किस प्रकार से आप डाल सकते है ।।
जैसा कि मैंने आपको हर बार कोई ना कोई बेहतरीन पोस्ट डाली है जिसे आप अपनी और दूसरों की मद्दाद कर सकते , लेकिन में आप को बता सकूं कि आप में पोस्ट में बेहतरीन तरीके से Learning कर रहे हो इससे मुझे बहुत खुशी होती है।।


Windows XP क्या है  - How to window XP
यह तो सभी जानते है कि आज से 2 ,3 साल पहले इसी विंडोज़ XP पर काम किया जाता है और इसे चलने में भी मज़ा आता था और यह Use full भी था और आज भी कुछ ऑफिस या घरों में लोग चलते है , सबसे पहले कंप्यूटर के साथ यही विंडोज़ डाल के आती थी  लेकिन अब नहीं क्योंकि अब बहुत सारी विंडोज़ ने अपना स्थान ले किया है EX - windows 7,8,8.1,9,10, जो विंडोज़ 10 है वो अभी अभी full version में आ चुकी है जिसकी जानकारी आप को यह मिल जाएगी।।

अपने कंप्यूटर में Windows XP कैसे डाले 
सबसे पहले आप विंडोज़ XP की कॉपी होनी चाहिए या आप मार्केट से CD भी ले कर आ सकते है उसे आप अपने कंप्यूटर में डाल सकते है 
Ex - open cd drive >>windows show>>insall 
इतना करने के बाद आप की system में विंडोज़ XP open कर लेना है 

Windows xp key कैसे डाले 
आज आपको अपने विंडो की प्रॉपर्टी को ओपन करना है अब आपके सामने एक पॉपअप शो होगा जैसा कि आप मेरी पोस्ट में देख पा रहे होंगे

जैसा कि आपको कुछ नीचे मैने विंडोज़ XP की key दे रखी है आपको बस उसे है डालने ही , अब आप यह सोच रहे होंगे कि हम अपनी windows xp में कौन सी key डाले ,तो हम आपको बता दे की system में कुछ key काम नहीं करती इसी लिए मेंने यह पर सारी key दे रखी है जो भी आपके कंप्यूटर पे Run करने लगे वहीं डाल दे

  • CDWVP-GBJRG-PDJRG-Y6CMB-HCGG3
  • 4X7WM-GTH3D-DWVCV-H382J-HPMRD
  • C34VY-TJYXD-3BG2V-HYX8T-76CY6
  • TWHCC-DC33F-G4JJP-BTR2B-RKRYT
  • CRBH4-MXB2P-HP7V6-8YTMD-CBHJR
  • BMYY7-WH8QJ-6MTWG-MXXVQ-MD97B
  • G2JMP-2PC7G-RYBYX-PPF38-3KKTY
  • HBJFW-XJ7K3-34JDX-VPPTW-227G6
  • YXF2Y-QRRKR-BFKVQ-RHQ7H-DJPKD
  • VQD7P-3KK7H-M7VV2-CTXM4-MC7FW
  • 3D2W3-8DJM6-YKQRB-B2XDB-TVQHF
  • RXKFJ-67HBV-84TD2-RMDK8-9BDMT
आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी इसके बारे में मुझे Comment बॉक्स में जरुर बताये . धन्यबाद !
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment Box में पूछने में संकोच बिल्कुल न करें. 

अगर आपको मेरी Post आपको पसंद आई तो आप अपने Friends या Family के साथ साझा करना न भूले। 

अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी Blogger, Technology से सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे Post करता रहूगा.

 इसलिए हमारे ब्लॉग DigitalTouch India को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl+D) (Save) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे . धन्यवाद !

Wednesday, November 11, 2020

विंडो 10 New Version October में आ चुका है - windows 10 New Version Launching This October

Microsoft ने हाल ही में अपने Systems में काफी बदलाव करने के बाद windows 10 की New Version Launch कर दी है , और हम आपको बताने वाले है कि आप अपने PC और Computer में कैसे डाल सकते है 
, windows 10 की तो लांचिंग तो 2018 में ही हो चुकी थी लेकिन पहले Update karne का Systems नहीं आता था लेकिन अभी पिछले महीने में माइक्रसॉफ्ट ने अपने windows 10 की Update करना शुरू कर दिया है ।। Windows 10 कहा से download करे

इस के लिए आपको दिए गए linck पर click करे और download होना शुरू हो जाएगी।
इसके बाद जब आप अपने PC पर 10 Windows डाल ले तो आप मेरे द्वारा बताए गए trick को जरूर Follows करे।।

अपने PC में Windows 10 कैसे अपडेट करे
इसके लिए में आपको बताना चाहता हूं कि कंप्यूटर के  mouse ke लेफ्ट साइड पर Click करे , आपके सामने एक New Window खुल कर आएगी जिस मे आपको प्रॉपर्टी पर Click करना है अब आप के सामने कुछ इस प्रकार से windows खुल कर आ जाएगी जिस प्रकार आपको मेरे इमेज में दिख रही है
दिए गए इमेज को ध्यान से देखने पर आपको Check for updates वाले पर Tick करना है 

जैसा की आपको एक कोनेे पर Update Now दिख रहा है इस पर tick करे।
अब आपके सामने एक और windows Show होगी



आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी इसके बारे में मुझे Comment बॉक्स में जरुर बताये   धन्यबाद !
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment Box में पूछने में संकोच बिल्कुल न करें. 

अगर आपको मेरी Post आपको पसंद आई तो आप अपने Friends  या Family के साथ साझा करना न भूले। 

अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल  पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी Blogger, Technology से सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे Post करता रहूगा.

 इसलिए हमारे ब्लॉग DigitalTouch India को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl+D) (Save) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे . धन्यवाद !

Thursday, March 5, 2020

आधार से जुड़ी सारी समस्याएं हल कीजिए मिनटों में मेरी पोस्ट की जानकारी आएगी आपके बहुत काम

आज हम आपको आधार कार्ड्स के बारे मैं जानकारी देने जा रहे है अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप अपने मित्रोंगण के साथ साझा करना न भूले !
उप निदेशक, आईईसी राजेश कुमार प्रसाद के अनुसार अप्वाइंटमेंट ask.uidai.gov पर बुक किया जा सकता है। केन्द्र में खुले 16 काउंटरों में रोजाना एक हजार लोग आधार पंजीकरण, अपडेट संबनधी अपनी कठिनाई दूर करा सकते हैं।
1571233373484026-0

आधार के किसी भी समस्या के लिए कैसे करे संपर्क                    

इसके आलावा और पर भी मेल कर लोग अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। इसके साथ हा उन्होंने कहा कि यह केन्द्र मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह में सभी दिन शाम 5.30 बजे तक खुला रहता है। दिन की कार्यावधि में फोन 0612-2545678 पर भी जानकारी ली जा सकती है। अगर  कभी फ्री नंबर लगाने की जरूरत पद जाये तो आप टोल्ड फ्री नंबर 18003001947 पर कॉल क है | 

आधार खो जाने पर आधार को करे लॉक                                     
खो जाने पर आधार कार्ड हो जाएगा लॉक, UIDAI का यह है नया फीचर आया है । साथ ही आपको बता दें कि लोगों की निजता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने आधार को लॉक और अनलॉक करने का फीचर शुरू किया है।एक बार आधार नंबर लॉक किए जाने के बाद के उसकी प्रमाणिकता खत्म हो जाएगी। ऐसे में आप प्रमाणिकता के लिए वर्चुअल आईडी का प्रयोग कर सकते हैं।
कैसे करे लॉक और अनलॉक                                                        
ओटीपी मिलने के बाद आप LOCKUID लिखें स्पेस देकर आधार कार्ड के अंत के चार नंबर और प्राप्त ओटीपी टाइप करें और 1947 पर भेज दें। कुछ समय इंतजार करने के बाद तथा इसके बाद UIDAI आपके आधार को Lock कर देगा और आपको इसका SMS भी मिल जाएगा। Unlock करने की विधि भी मिलती जुलती है।
इसके लिए पहले GETOTP लिखें स्पेस अपने आधार कार्ड के आखिरी के 6 नंबर लिखें। ओटीपी मिलने के बाद LOCKUID लिखें और फिर ओटीपी टाइप करें और 1947 पर भेज दें।जैसे ही आप ओटीपी कोड लिखकर भेजेंगे आपका डेटा अनलॉक हो जाएगा। है ना कितना सरल ।