Tuesday, November 17, 2020

चालान क्या है गाड़ी का चालान कैसे भरे - How to fill a bike challan

आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है कि गाडी का चालान कैसे भरे और चालान करने के नियम साथ ही चालान से कैसे बचा जा सकता है
चालान क्या है। How to challan
• चालान एक India की नई पहल है जिसे सन् 2020 में जारी किया गया है वो भी जब covind 19 की महामारी थी ।
• पहले सरकार नियम के द्वारा पहले हैल्मेट या तीन सबरी पर चालान करने का नियम था अब इस नियम में कफी बदलाव किए गए है।
• पहले ऑफलाइन चालान किए जाते थे जिससे लोगों को कोर्ट कचेहरी के चक्कर लगाने पड़ते थे जिससे आम आदमी का कभी रुपए खर्च हो जाते थे और साथ ही Time की बर्बादी भी हुए करती थी।
• जब से India में 2020 के मार्च अप्रैल में lockdwon लगा है जब से ही सरकार ने जनता के लिए ऑनलाइन Challan की प्रकिया अराम कर दी है ।
चालान कैसे काटता है
• चालान जब काटता है जब किसी व्यक्ति के अनियाम को ना माना जाए , जब लोग सरकार द्वारा बनायेगे नियम का उलंघन करते है उसी स्थिति में Challan कटा जा सकता है
• जब व्यक्ति bike या गाडी में दो से ज्यादा सवारी बैठी जाए या Halmet ना लगाया जाए जब उसी स्थति में पुलिस द्वारा चालान कटा जा सकता है
• अब किसी व्यक्ति के पास बाइक या गाडी के सारे कागज पूरे या RC ने होने कि स्थिति में भी चालान कटा जा सकता है।

चालान से कैसे बचा जाए - How to avoid trend
• Challan से बचने के लिए आपको गाडी के कागज और गाडी के बीमा के कागज पूरी तरह से पूरे होने चाहिए।
आपको हमेशा याद रखना है कि दो से ज्यादा सवारी का प्रयोग ना करे।
• जब भी कहीं जाए तो Halmet का प्रयोग जरूर करे जिससे आपको और सरकार को परेशानी ना हो सके।
• अगर आपको कभी दूर या पास जाना हो तो आप को अपने मोबाइल फोन में Digital Locker का प्रयोग करना चाहिए जिससे आपके आधार कार्ड और गाडी के कागज आपके हमेशा साथ रहेंगे।

ऑनलाइन चालान को कैसे भरे - How to fill an online invoice
• Challan भरने के लिए आपको गोवमेंट सरकार द्वारा दिए गए साइट पर जाके अपना चालान आसानी से भर सकते है ।
• बस आपको अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के Google पर search करे Echallan parvahan अब आपको चालान भरने की साइट पर पहुंच जाएंगे ।
• अब आपके सामने तीन Option आ रहे होंगे एक चालान नंबर और दूसरा RC Number से , अब आप तीनों में से किसी एक को चुन सकते है
• आप चाहे तो आप देख सकते है कि अभी तक आपके कितने चालान काट चुके है आपको उसकी सारी जानकारी दिखने लगेगी
• जब आप तीनों में कोई भी option चुनते है तो आपको अपना चालान pay करने का option आएगा जिसे आप चुन ले ।
• अब आपके सामने आप का मोबाइल नंबर डायल देना है थोड़ी देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मैसेज आएगा जिसे डाल कर आप आगे की प्रकिया जारी हो जाएगी।
• अब आपके सामने कई सारे pay ke option आएंगे जिसे आप अपने मर्जी से चुन सकते है और आपका पेमेंट हो जाएगा।
अब आपको फोटो में दिख रहा है वैसा है आपको एक Successfully मैसेज मिल जाएगा लो अब आपका Payment पूरी तरह से हो चुका है अब आप चाहे तो दुबारा से E Challan Parvahan पर जा के देख सकते है ।।

6 comments:

Hello , Please Come Here For Comment any Problem