Snapdeal.com भारत में सबसे बड़ा Online Marketplace है, जो भारत में अपना स्थान बनाये हुए है .Snapdeal का Headquarter दिल्ली में है। Snapdeal की स्थापना Kunal Bahl और Rohit Bansal द्वारा February 2010 में की गई थी। वर्तमान में Snapdeal के पास 20 Lac Registered user और 20,000 डीलर है।
कौन कौन से है Sanapdal के Product
आप अपने Mobile पर Snapdeal App Download कर सकते हैं। आप मोबाइल और टैबलेट, कंप्यूटर, लैपटॉप और गेमिंग, टीवी, ऑडियो / वीडियो और सिनेमा, कैमरे, लेंस और सहायक उपकरण, उपकरण, पुरुष और महिला वस्त्र, जूते, धूप का चश्मा, बैग और सहायक उपकरण, घड़ियाँ, आभूषण, खिलौने, वस्त्र, किताबें, स्टेशनरी और शौक, मोटर वाहन, फर्नीचर और गोल्ड सिक्के, इत्र, सौंदर्य और उपहार, होम, रसोई और फर्निशिंग, खेल, स्वास्थ्य और विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को Snapdeal से खरीद सकते हैं ।
कितने दिनों में product को delivery करता है Snapdeal.com
Snapdeal के product को बैसे तो 5-7 दिनों के अन्दर home-delivery कर दी जाती है! लेकिन कभी कभी Snapdeal के product को पहुचने में कम से कम 15 दिन का समय लग जाता है क्योकि कुछ booking ग्रामीण के होते है जो पहुचने में काफी समय लेते है क्योकि जिसकी बस्ती शहरी एरिया से कभी दूर होती है इसीलिए/ 😇😊
Snapdeal के product सबसे तेजी से कहा पर पहुचते है
Snapdeal के product सबसे तेजी से कहा पर पहुचते है
Snapdeal के Product को अगर कम समय लगता है वो है किसी भी City की राज्यधानी या फिर कोई ऐसा शहर हो राज्य के famous में आता हो (दिल्ली लखनऊ इलाहाबाद सूरत वडोदरा चंडीगड़ इत्यादि ) इन City में home delivery कि सबसे तेज delivery होती है ||
Product को वापस कैसे करे स्नैपडील से
हम आपको बताना चाहता हूं कि किसी भी Item या प्रोडक्ट को आप एक सप्ताह के अंदर या 15 दिन के अंदर आप कंपनी के दिए गए नंबर से सम्पर्क करके आप अपना प्रोडक्ट बापस कर सकते है ।।
Product का पैसा कैसे और किस प्रकार आएगा
हम आपको बताना चाहते है कि जब भी कोई शॉपिंग करे तो आप हमेशा NetBanking या UPI से ही शॉपिंग करे तभी जब भी आप का Payment वापस किया जाए तो तुरंत ही आपके Account में आ सकते है, जब भी आप अपना Product वापस किया जाता है तो आपके Account mein 2-3 दिनों में आपको payment Received हो जाएगा जिसकी जानकारी आपको SMS के जरिए भेज दी जाएगी।।
Hello Friends,
आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे Comment जरुर करे और मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ साझा करे | धन्यवाद!