Showing posts with label Narendra modi. Show all posts
Showing posts with label Narendra modi. Show all posts

Tuesday, September 25, 2018

क्या है सूर्य शक्ति किसान योजना खेतों में सोलर पैनल से पैदा होगी बिजली – How To Surya shakti Kisan Yojana



गुजरात सरकार ने ज्योति ग्राम योजना की सफलता के बाद किसानों की बिजली समस्या के स्थायी समाधान के लिए सूर्य शक्ति किसान योजना शुरू की है इस योजना के द्वारा मिलने वाली बिजली को किसान अपने कार्यों में उपयोग करेंगे जिससे digital Indiaबना सके ! तो आइये जानते हैं क्‍‍‍‍या है 

                                                सूर्य शक्ति किसान योजना – Surya shakti Kisan Yojana
खेतों में सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार भारी भरकम सब्सिडी देने जा रही है। ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने बताया कि आम तौर पर किसान 26 फीसद बिजली का ही उपयोग कर पाएंगे। बाकी बिजली सरकार को बेचने से किसानों को सीधे आय होगी।

सूर्य शक्ति किसान योजना के लाभ 
  • सोलर पैनल लगाने के बाद जो बिजली इनसे उत्पन्न होगी उसका इस्तेमाल किसान खुद के लिए कर सकेंगे और ऐसा होने पर किसानों को बिना कोई बिजली कनेक्शन लिए मुफ्त में बिजली मिल सकेगी.
  • इस योजना के मुताबिक खुद से बनाई गई बिजली को किसान सरकार को बेच भी सकेंगे और ऐसा होने से किसानों की आय में भी वृद्धि होगी.
  • सरकार द्वारा इन किसानों से ये बिजली सात रुपए प्रति यूनिट के दर के हिसाब से खरीदी जाएगी. हालांकि बिजली खरीदने की ये दर सात सालों के लिए निर्धारित की है. सात सालों के बाद सरकार किसानों से 18 साल तक 3.5 रुपए के हिसाब से बिजली खरीदेगी.
  • गुजरात सरकार के मुताबिक जो भी बिजली, सोलर पैनल से उत्पन्न होगी उसमें से केवल 26 प्रतिशत बिजली की जरूरत ही किसानों को पड़ेगी और बाकी के 74 प्रतिशत बिजली सरकार को किसान बेच सकेंगे.
किस तरह से दी जाएगी सब्सिडी (Subsidy Rate) How to get bank loan
  • सूर्य शक्ति किसान योजना के तहत सोलर पैनल लगाने में जो खर्चा आएगा उस खर्चे में से पांच प्रतिशत खर्चा किसान द्वारा किया जाएगा और 60 प्रतिशत खर्चा राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी के रुप में दिया जाएगा, जबकि बची 35 प्रतिशत राशि को किसान को कर्जे के रूप में बैंक से लेना होगा.
  • Interest Rate – किसानों को ये कर्जे की राशि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक से लेगी होगी और ये कर्जा किसानों को 4.5 से लेकर 6 प्रतिशत की ब्याज दरों पर दिया जाएगा.
सूर्य शक्ति किसान योजना से जुड़ी अन्य जानकारी-
  • सूर्य शक्ति किसान योजना को 2 जुलाई से शुरू कर दिया जाएगा और इस योजना के अंतर्गत इस राज्य के 33 जिलों के किसानों को शामिल किया जाएगा.
  • Beneficiary – सरकार के मुताबिक इस योजना के जरिए 12,400 किसानों को लाभ मिल सकेगा और ये किसान सोनल पैनल लगा कर उनसे उत्पन्न हुई बिजली को बेच सकेंगे.
योजना का बजट (Budget)
  • सूर्य शक्ति किसान योजना को 25 वर्ष की अवधि तक चलाया जाएगा और इस अवधि को दो वर्षों में बांटा गया है, जिसमें से एक अवधि सात वर्ष की होगी और दूरी अवधि 18 वर्ष की होगी.
  • 25 वर्ष की अवधि तक चलने वाली इस बिजली योजना के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए गुजरात सरकार द्वारा 870 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है.
गुजरात राज्य की सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली ये योजना किसानों के साथ साथ सरकार के लिए भी फायदेमंद होगी और इस योजना से जुड़कर किसान खुद के लिए बिजली उत्पन्न कर सकें और बिजली बेचकर पैसे भी कमा सकेंगे.

  सूर्य शक्ति किसान योजना – Surya shakti Kisan Yojana

  • इस योजना में सरकार किसानों को खेतों में सोलर पैनल लगाने के लिए एक बड़ी राशि की सब्सिडी भी देगी.
  • सरकार का मानना है कि इस योजना से प्रति वर्ष 175 मेगावाट बिजली प्राप्त हो सकेगी
  • राज्य के किसान पांच फीसद रकम लगाकर अपने खेतों में सोलर पैनल लगा सकेंगे
  • किसान 60 फीसद रकम सरकार देगी और 35 फीसद उन्हें कर्ज लेना होगा
  • इससे पैदा होने वाली बिजली का किसान इस्तेमाल करेंगे और बची बिजली सरकार को बेचेंगे
  • सरकार इन किसानों से सात वर्ष तक सात रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगी
  • इस योजना के तहत किसानों को कम वोल्टेज की समस्या के बिना दिन में 12 घंटे बिजली मिलेगी
  • इस योजना के तहत 33 जिलों में लगभग 12700 किसानों को लाभांवित्‍त किया जाऐगा
  • 2 जुलाई से राज्य के सभी 33 जिलों में 137 सीडर लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
  • इस योजना से 12,400 किसानों को लाभ मिल सकेगा।

  • Hello Friends,

                    आपको  मेरी यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे Comment जरुर करे और मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ साझा करे |  धन्यवाद!
    अगर इस के अलावा आप बीच में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment BOX में पूछने में संकोच न करे !
    अगर आप चाहे तो आप मुझे अपना सवाल को मेरे Email ID पर भी भेज सकते है मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी |
    मैं ब्लॉग से सम्बंधित और TechnologyShopping Discountजैसे ढेर सारे पोस्ट को आंगे में Post करता रहूँगा
    इसलिए हमारे Blog “Hindi Touch Indai    को अभी अपने Mobile और Computer पर Bookmark (Ctrl+D) करना न भूले तथा मेरी सभी Post को पाने के लिए अभी मुझे Subscribe करे !
  • अगर आप मेरी सभी Post को facebook और Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साईट पर Follows करना चहते हैं तो आप अभी  Like कर सकते है ?

Wednesday, March 14, 2018

PM नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय /Full Detail PM Narendra Modi In Hindi

गुजरात के सबसे ज्यादा बनने वाले उम्मीद वार श्री नरेन्द्र मोदी जी है जिन्होंने अपने कालकार्य का इतना लम्बा समय प्राप्त किया.
 गुजरात के छठ वे बार लगातार  मुख्यमंत्री बन चुके है, मोदी जी का सबसे ज्यादा समय राज्यनीति में गुजरा है और हेरान कर देने वाली बात यह है कि वो सिर्फ 4-5 घंटे की नीद लेते है 
आज तक के सबसे बड़े रिकोड में पहले ऐसे नेता है जिन की चर्चा हमेशा लोगो के जुबान पर होती है   

MP नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय                          


v  नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी का जन्‍म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर के गाँव में हुआ था 
v  इनके पिता का नाम दामोदरदास मूलचन्द मोदी( Damodardas Mool Chand Modi)और माता का नाम हीराबेन मोदी (Hiraben Modi)था 
v  इनके पिता रेलवे स्‍टेशन पर चाय की दुकान चलाया करते थे 
v  नरेन्‍द्र मोदी जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो आजादी के बाद पैदा हुए हैं

v  नरेन्‍द्र मोदी जी की सगाई 13 वर्ष की आयु में नरेन्द्र जशोदाबेन (Jashodaben) चमनलाल के साथ कर दी गयी और जब उनका विवाह हुआ वह मात्र 17 वर्ष के थे
v  नरेन्द्र मोदी जी ने राजनैतिक विज्ञान से ग्रेजूएशन किया है 
v  मोदी जी ने अमेरिका में मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशन से संबंधित 3 महीने का कोर्स किया था
v  मोदी जी 7 अक्टूबर, 2001 को केशुभाई पटेल के इस्तीफे के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री बने
v  ये लगातार चार बार वर्ष 2001 से 2014 तक गुजरात राज्‍य के मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं 
v  नरेंद्र मोदी जी गुजरात के सबसे ज़्यादा लंबे समय तक राज करने वाले मुख्यमंत्री हैं
v  मोदी जी लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को अपना राजनैतिक गरू मानते हैं 
v  मोदी जी जब गुजरात (Gujarat) के मुख्‍यमंत्री थे तब उन्‍होंने अपने 13 वर्ष के कार्यकाल में एक भी छुट्टी नहीं ली थी 
v  मोदी जी कोई भी नया कार्य शुरू करने से पहले अपनी मॉ का आर्शीवाद लेते हैं 
v  मोदी जी को टाइम पत्रिका द्वारा वर्ष 2013 में पर्सन ऑफ़ द ईयर की सूची में शामिल किया था 
v  नरेन्द्रमोदी जी ने साल2017 में योगी जी के साथ उत्तर प्रदेश {Utter pradesh} को मुख्य मंत्री पद की उपाधि दी
v  2017-2018 में गुजरात के छठ वे बार मुख्यमंत्री बन चुके है!
हेल्लो दोस्तों जो Question के साथ साथ Answer दिए है अगर आपने इसे ध्यान से Study कर लिए तो बहुत ही अच्छा है क्यूकि अक्सर इसकी जरुरत बढती जा रही है यह Answer आपको कभी भी कोई आप से जन सकता है  

Hello Friends,

                आपको  मेरी यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे Comment जरुर करे और मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ साझा करे |  धन्यवाद!
अगर इस के अलावा आप को किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment BOX में पूछने में संकोच न करे !


अगर आप चाहे तो आप मुझे अपना सवाल को मेरे Email ID पर भी भेज सकते है मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी |
मैं ब्लॉग से सम्बंधित और TechnologyShopping Discountजैसे ढेर सारे पोस्ट को आंगे में Post करता रहूँगा
इसलिए हमारे Blog “Hindi Touch Indai    को अभी अपने Mobile और Computer पर Bookmark (Ctrl+D) करना न भूले तथा मेरी सभी Post को पाने के लिए अभी मुझे Subscribe करे !
अगर आप मेरी सभी Post को facebook और Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साईट पर Follows भी कर सकते है