Showing posts with label Widget. Show all posts
Showing posts with label Widget. Show all posts

Wednesday, December 16, 2020

Blog Par Live Traffic Widget Kaise Lagane

Hello friends Ek baar phir se Main aapka apne Blog Digital Touch India Mein Swagat Karta hun. 

Aaj ki post mein hum apke liye google par traffic badane ka 

tarika le kar aaye hai jo aapki blogger ki traffic ko bada dangi hai.

to aaiye aapka time na lete huye hum aapko live traffic ko detail main batane ja raha hun.

        meri batai gai trick ko follows kar       

STEP1. Sabse pahle http://feedjit.com par jaye.

Ab aapke samne Ek  Windows Show Hogi jisme Personalize Your Feedjit  ka page khulega usme, Live Traffic Feed   

Box ko Cutomize karna hai.



<script type="text/javascript" src="http://feedjit.com/serve/?vv=1515&amp;tft=3&amp;dd=0&amp;wid=&amp;pid=0&amp;proid=0&amp;bc=FFFFFF&amp;tc=000000&amp;brd1=012B6B&amp;lnk=135D9E&amp;hc=FFFFFF&amp;hfc=2853A8&amp;btn=C99700&amp;ww=200&amp;went=10"></script><noscript><a href="http://feedjit.com/">Live Traffic Stats</a></noscript>

  1. Apke samne ek Color select kare ka option Show ho raha hoga aap us par ja ke apne color ko set kar le.
  2. Widget ka Size ko set kare.
  3. Ab BloggerWordPress ya Website jisme bhi Widget ko lagana ya Install karna chahte hai, wo option aap chun sakte hai.
  4. Last me jo aapko Go ke button Dikh raha hai Us par click kar de.
  5.  Ab Is ke Bad Instructions For Installing On Blogger ka next page open hoga. 
    Jis prakar Se Apko Niche Icon Mein Dikh Raha Hai.
    Ab aap ke samne 2.STEP Show ho rahe hai.Wo Dono ko baari baari se Click kar ke Set kar le .Jo Apke Blog Account Se Convert Hoga .

    1. Ab aap apne direct blog mein ja ke Login kijiye .
    2. blog ke Theme ke Option ke HTML par Click kare.
    3. Yaha se visitor counter html code copy kar ke blog me online live traffic feed widget add karna hai. Iske liye aage ki steps follow kare.

    Live Traffic Feed Widget Ka Code Blogger Mean Lagane Ki Jankari

    1. Live traffic widget ko setup karne ke liye Apko apne blog Par Click kare 
    blog ke Deashboard >> Layout >> add a gadget >> HTML/Javascrip par click kare.



    Isme copy kiya huaa code paste kar de or Save Button par click kare.
    “congratulation!” Ab apke blog me live traffic Add ho Chuka hai. live Triffic  dekhane ke liye YAA Phir"widget lag gaya hai ki Nahi" ab aap blogger ko check kar ke dekh sakte hai ki Yah kis post me kon is waqt aur kaha se online ho rahi hai hai.Yah apke blog me lagane ke bad kichh is tarah dikhega jo aapko down area main dikh rah hai  
    Preview LiveTraffic Feed Blog
    Free live traffic feed for website
    Live Traffic
    Agr Phir Bhi Blog mein TRaffic Show Ho raha hai to aapko ek baar phir se Check Kar le , hosakta hai ki aapne kahi galti kar di ho,
    lekin aisa nahi hai ki har baar aap par galti ho aur jaruri bhi nahi ki aap se galti hbui ho kabhi kabhi galti ho  bhi sakti hai 
    मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप को कैसे लगी मुझे comment कर करे जरुर बताये   

Wednesday, September 30, 2020

अपने ब्लॉगर में Social Icon को कैसे Add करते है -Digital Touch India

आज हम आपको बताने वाले है की आप अपने ब्लॉगर पर Social media को कैसे जोड़ते है  

कुछ साईट पर अपने  अक्सर ही देखा होगा की लोग अपनी साईट के पेज पर कुछ इस तरह के Icon लगाये हुए  मिलते है जो आपके blogger को आकर्षित करते है 


जैसा की आप को देख रहा है कुछ इसी प्रकार से आप अपने Site पर लगा सकते है
चलिए आपको जल्दी से बता देते है की आप किस प्रकार से अपने blogger पर सोशल आइकॉन को लगा सकते है 

How to use Social Icon/Social Icon का कैसे प्रयोग करे 

सबसे पहले आपको करना क्या है मेरे द्वारा दिए गए लिंक पर Click करे 

इसे बाद आपके सामने एक windows Box Open होगा जैसे आपको निचे दिख रहा है 


जब आप इस Site पर पहुँचने के बाद आप इसके और निचे देखेगे तो आपको एक कलम मिलेंगा जो बिलकुल इस मेरे चित्र की तरह से दिखेगा 

फिर आपके सामने दो लिंक दी हुई होगी Windows Show होगी 

{GET INLINE BUTTEN, GET STICKY BUTTEN}

इन दोनों Option में से केवल आपको एक ही आप्शन CHOISE करना है 

जैसे की आप Select सकते है जो Fast नंबर का आप्शन है वो आपके सामने कुछ इस STYLE से दिखेगा और जो Secount आप्शन है वो आपको secount List में दिखेगा 

जब आप अपने ब्लॉगर के लिए Fast आप्शन को Choiseकरेंगे हो आपके सामने फिर से एक विंडो Show करेंगी 


जब आपके सामने यह बॉक्स ओपन हो जाये तो आप अपने हिसाब से अपने Option को Choise कर लीजिये जिस प्रकार आपके सामने देख रहे है आपको ध्यान देना है की आप उसी Option को चुने जिसकी आप को जरुरत हो 

वैसे तो यह पर कई सरे Icon दिए गए है फिर भी आप उन्ही आइकॉन को चुने जिसकी आपको ज्यादा ही जरूरत पडती हो बिन फालतू के आइकॉन मत लगाये 

जब आप इस आइकॉन को चुन ले तब आप अपडेट्स पर क्लिक करे 


जिसके बाद आपके सामने रजिस्टर एंड गेट थे कोड को क्लिक करे 

फिर आपके सामने एक और BOX Show होगा जिसमे आपको अपनी Detail को भरना पड़ेगा 
तो सबसे पहले आप Domain में अपने blogger की यूआरएल {url } कोड को डाले 
फिर आप अपनी GMAIL को टाइप करे 
अब सबसे अंत मैं आपको अपना PAASWORD को टाइप करना है 

लो अब आपका Widget  पूरी तरह से तैयार हो चूका है 
 फिर से एक विंडो बॉक्स प्रदर्शित होगा जिस में आपको 3 Step   दिए हुआ है 
  1. सबसे पहले आपको Domain ID सालने को कहा जायेगा 
  2. Second नंबर पर आपको अपनी MAIL ID को Enter करने को कहा जायेगा 
  3. फिर आप अपना गोपनिये PASSWORD डाल दे जिस को आप याद रख सके 
अब  आप  GET THE CODE   कोड कर क्लिक कर दे 
<script type="text/javascript" src="//platform-api.sharethis.com/js/sharethis.js#property=5a636067de44a000112ef57d&product=inline-share-buttons"></script>
अब फिर से एक और Windows Show होगी जिसमे आपको एक कोड को Show करेगी
जैसे आप को निचे दिख  रहा है
अब  आप का widget को कॉपी कर ले , कॉपी करने के बाद आप मेरे द्वारा दिए गए चित्र के अनुसार 
अब आपको अपना ब्लॉगर का main पेज Open करना है  इस प्रकार 

blog ke Deashboard >> Layout >> add get >> HTML/Java-scrip par click kare.



जब आपका HTML Edit हो जाये तो आपको सबसे पहले CTRL+F को दबा कर <head> को Search करना है , थोड़ी देर के बाद यह High Light होने लगेगा ,फिर आपको <head> के निचे कोड को  Paste कर दे फिर आप को अपना टेमपलेट को SAVE कर देना है | लो अब आप के ब्लॉगर पर Social आइकॉन Add हो चूका है  अब आप अपना आइकॉन चेक कर सकते है |

आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी इसके बारे में मुझे Comment बॉक्स में जरुर बताये   धन्यबाद !
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है 
तो आप मुझे CommentBox   में  पूछने में संकोच बिल्कुल न करें. 
अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल digitaltouchindia@gmail.com पर भी भेज सकते हैंहमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी Blogger, Technologyसे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे Post करता रहूगा.  इसलिए हमारे ब्लॉग "HindiTouchindia.inको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में
 Bookmark (Ctrl+D) (Save)करना  भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगे  तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे . धन्यवाद !
अगर आप मेरी Facebook ID या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स Follows करने के लिए लाइक करे


Friday, July 20, 2018

Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें in Hindi

हम सभी जानते हैं कि Website या WordPress पर Blog Create करने के लिए हमें Hosting की जरुरत होती है जिससे हम अपने Website पर Upload होने वाले Content को Store कर सकते हैं। लेकिन जब हम एक Web-hosting Purchase करना चाहते हैं तो हमें कम से कम Rs- 2000 तक Invest करना होता है ऐसे में उन लोगों के लिए यह बहुत बड़ी Problem बन जाती है जो कि अभी Blogging को सीखना चाहते हैं क्योंकि अगर हम सिर्फ सिखने के Purpose से किसी सामान के लिए Rs 2000 देते हैं तो वह हमारे लिए ठीक नहीं होता है।

Free  में Web-hosting Register करके WordPress या Website Building सिख सकते हैं और जब आप सिख जाएं की आपको किस तरह से Work करना है तो आप Hosting Purchase करके अपनी Website Create कर लें जिससे आपको कोई नुक्सान ना हो।

अगर आप सोचते हैं कि Free में Hosting Purchase करके आप Professional Blog Create करें तो ऐसा आप बिलकुल ना करें क्योंकि Free Hosting का कोई भरोसा नहीं होता और वह आपके Website के लिए भी ठीक नहीं होती है। क्योकि free hosting कभी भी आपके blog को बंद कर सकती है वो भी Notification के बिना ?
Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें
लेकिन localhost की भी काफी limitations है, आप इसमें setup की गयी WordPress साईट को केवल अपने PC में ही या फिर local network में open कर सकते हैं, लेकिन दुनिया में कहीं भी और से नहीं.
क्योकि यह सिखने के पर से Free hosting दी जा रही है जिसकी मदद से आप waphosting कर सकते है 

फ्री web hosting का नाम सुनकर, ज्यादा खुश मत होईये, क्योंकि इसकी भी काफी downsides है, जोकि हमारे नीचे दिए गए articles को पढ़कर, आप जान सकते हैं

लेकिन testing purposes और कुछ छोटे-छोटे प्रयोगों के लिए फ्री web hosting बहुत ही बढ़िया और आसान solution भी है. ऐसे में यदि आप फ्री web hosting पर WordPress install करते हैं, तो आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है. Beginners के लिए ये WordPress को सीखने के लिए एक बढ़िया फ्री solution है.

000WebHost पर WordPress Blog कैसे setup करें? आज मैं आपको 000WebHost पर WordPress installation process की step by step guide दूंगा. 000WebHost आपको

कुछ limitations के साथ basic फ्री web hosting provide करता है. इसकी एक limitation है कि आपकी website हर दिन एक घंटे के लिए temporary offline या down रहेगी. मज़े की बात ये है कि आप ये समय set कर सकते हैं कि आपकी साईट दिन में कब और किस समय offline हो, जैसे कि रात के 2 से 3 बजे के बीच. ये एक बहुत ही बढ़िया feature है. इसके बारे में हम इस article के अंत में बात करेंगे.

हर एक step के साथ-साथ screenshot दिया गया है, ताकि आपको किसी भी चीज़ को समझने में दिक्कत न हो.

सबसे पहले इस website 000WebHost पर जाएँ और अपने, Signup के button पर click कीजिये.
Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें (1)
सीके बाद, open होने वाले form में, अपना email भरिये, password set कीजिये और अपनी website के लिए, 000webhostapp.com subdomain के हिसाब से एक unique name चुन लीजिये.

यदि आप type करेंगे, ‘tutoria567’, तो आपकी साईट का home address होगा, tutorial567.000webhostapp.com
इसके बाद Get Free hosting के button पर क्लिक कर दें.
Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें (2)
इसके बाद, ये आपको welcome messsage show करेगा, और आपसे पूछेगा कि आप intro tutorial लेना चाहते हैं. यदि आप इसके interface को समझना चाहते हैं तो आप I want to learn पर क्लिक कर सकते हैं, अन्यथा, I’m Pro पर click करके, आप इसे skip कर दीजिये.
Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें (3)
अब आपको अपनी email को verify करना होगा, जल्दी से अपनी email open करके, इनकी mail में आये link को क्लिक कीजिये और अपनी email को verify कर लीजिये.

Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें (4)
जब आपकी email verify हो जाएगी, तो आपको ये success message देगा, उसके नीचे दिए गए, Manage website वाले button पर क्लिक कीजिये.
Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें (5)
Hi, you’re almost done वाले step procedure guide को आप skip कर सकते हैं. cross के button पर क्लिक करके. इसके नीचे scroll कीजिये.
Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें (6)
यहाँ आपको तीन tiles मिलेंगे, WordPress installation शुरू करने के लिए बीच वाले tile पर click करें, जिसमे WordPress का logo दिखाया गया होगा.
Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें (7)
इसपर click करके, आपके सामने WordPress Install का Popup open होगा, इसमें अपने WordPress blog के लिए username, password, URL और language set कर दें, और फिर Install के button पर click कर दें.
Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें (8)
अब ये installation process को शुरू कर देगा और लग-भग एक minute में आपका WordPress blog फ्री webhosting पर install हो जाएगा.
Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें (9)
इसके बाद ये आपको Installation Complete और congratulations का message देगा और उसके नीचे, Go तो Configuration page का link होगा, इसपर click करके, आप अपने नयें, बनाये गए, WordPress blog के login page पर पहुँच जायेंगे.
Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें (10)
ऊपर वाले steps में set किया गए username और password से आप इसमें login कर लीजिये.
Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें (11)
इसके बाद आप पाएंगे, कि किसी भी आम WordPress blog और website की तरह आपका डैशबोर्ड open हो जायेगा और अब आप इससे किसी भी तरह का blog या फिर website create कर सकते हैं.
बस इसमें एक difference होगा, आपकी website के हर एक page पर, bottom में Powered By 000WebHost का छोटा सा image आएगा. आपको इससे कोई दिक्कत होनी भी नहीं चाहिए, क्योंकि यदि वे आपको इतना कुछ फ्री में दे रहें हैं, तो उनका इतना सा हक़ तो बनता ही है.
  • इस case में मेरे द्वारा setup किये गए WordPress blog का URL है: https://smhtutorial.000webhostapp.com
Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें (12)
Pro Advice:
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया था कि ये web hosting 24 घंटो में से एक घंटे offline रहेगी. अब ये किस घंटे offline रहे, ये आप set कर सकते हैं, ऐसे में आप नीचे दिए गए steps follow करने:
सबसे पहले 000WebHost के डैशबोर्ड में, Settings menu में General पर जाएँ.
Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें (13)
इसमें आप website sleeping time frame पर जाएँ, और starting hour set कर दें, अब जैसे मैंने 2 set करके update के button पर click किया तो अब ये site रात के 2 से 3 बजे बीच offline रहेगी.

Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें (14)

Saturday, June 23, 2018

RSS Feed क्या है? जानिए पूरी जानकारी हिंदी में ||

बहुत से लोगो के लिए RSS Feed एक शब्दजाल की तरह होता है. आज हम इस पोस्ट में RSS Feed के बारे में बात करेगें की ये सभी के लिए क्यों उपयोगी है.जिसको आप आसानी से समझ सके ?

         RSS Feed के बारे में बेसिक जानकारी              

RSS Feed एक तरह से Web Feed format है. जिसको ब्लॉग व वेबसाइट में जहां पर social bookmarking sites की तरह regularly content update किया जाता है, वहाँ पर इसका उपयोग किया जाता है. RSS को simple शब्द में syndication कहा जाता है! साथ ही किसी भी Website को trick किया जाता है

RSS एक ऐसी तकनीक है, जिसके द्वारा आप किसी भी अपने favorite website के हर एक update को track कर सकते है. आमतौर पर हम लोग किसी वेबसाइट को track करने के लिए उस वेबसाइट को bookmark कर देते है. लेकिन यदि आप किसी वेबसाइट को bookmark करके track करते है, तो उस वेबसाइट के अपडेट जानने के लिए हमको daily उस वेबसाइट को open करके check करना पढ़ेगा.

लेकिन अगर आप किसी वेबसाइट की Feed को subscribe करते है, तो subscribe करने के बाद जब भी उस वेबसाइट पर कोई नया कंटेंट अपडेट होगा तो उसका information आपको डायरेक्ट अपने email id पर मिल जायेगा. यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपको भी अपने ब्लॉग में RSS Feed प्रयोग करना चाहिए ताकि आपके फीड को subscribe करने वाले के पास आपके नए अपडेट तुरंत पहुंच जाये.

      आपको RSS Feeds क्यों उपयोग करना चाहिए     

RSS Feed प्रयोग करने से आपका बहुत सारा टाइम save होता है. एक बार जब आप किसी वेबसाइट की RSS Feed subscribe कर देंगे फिर उसके बाद आपको बार बार उस वेबसाइट को open करके उसके update को देखना नही पड़ता है! आप किसी भी वेबसाइट के Feed Reader बनकर उसके update को आसानी से पा सकते है.
RSS Feed में सबसे ज्यादा प्रयोग Google Reader का किया जाता है. Google Reader के अलावा और भी बहुत से RSS Feed है. लेकिन ज्यादातर लोग Google Reader का प्रयोग करते है.
दि आप एक WordPress user है, तो WordPress पर आपको default feed feature मिल जायेगा. लेकिन यह बढ़िया user-friendly नहीं होता है! आप अपने फीड को Feedburner की मदद से burn करके उसको Email subscription की तरह प्रयोग कर सकते है! जो आपके लिए बहुत helpful होगा.
हर एक ब्लॉगर के लिए ये जरुरी है की वह अपने ब्लॉग पर RSS updates दे. Feed icon को अपने ब्लॉग में लगने के लिए sidebar और navigation बार का उपयोग करे.
  किसी भी वेबसाइट के Feeds को कैसे Subscribe करे 

क्या आपने नोटिस किया है की जब आप किसी वेबसाइट को open करते है तो उस वेबसाइट में कही ना कही Orange रंग का icon दिखाई देता होगा! जैसे की ShoutMeHindi को open करने पर sidebar में feeds दिखाई देता है.
ShoutMeHindi RSS Feed
अगर आपको वह Orange रंग का icon दिखाई दे तो आप उस लिंक पर क्लिक करे.  जब आप उस पर क्लिक करेंगे फिर उसके बाद आपको वहाँ पर एक option दिखाई देगा, जिसमे आपको Feed अपने favorite service से subscribe करना होगा.  जब आप किसी feeds को सब्सक्राइब करने के लिए जाते है,  तो Feed link पर click करते ही आप नए page पर redirect हो जाते है. फिर वहाँ पर आपको ये select करना होता है की आप Feed को कैसे subscribe करना चाहते है. यदि आप अपने Main page के रूम में Yahoo , iGoogle, Google Reader, Feedly जिस service को आप उपयोग करते है, उसके icon पर click करना होता है.
RSS Feed in Hindi
मुझे उम्मीद है की RSS Feed के बारे में जी गयी ये जानकारी आपके लिए helpful होगा! यदि आपको इस पोस्ट से related कोई सवाल हो तो आप हमसे comment बॉक्स में पूछ सकते है.  हमको आपके सवालो का answer देने में खुशी होगी.

Hello Friends,
  •     आपको  मेरी यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे Comment जरुर करे और मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ साझा करे |  धन्यवाद!
    अगर इस के अलावा आप बीच में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment BOX में पूछने में संकोच न करे !
    अगर आप चाहे तो आप मुझे अपना सवाल को मेरे Email ID पर भी भेज सकते है मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी |
    मैं ब्लॉग से सम्बंधित और TechnologyShopping Discountजैसे ढेर सारे पोस्ट को आंगे में Post करता रहूँगा
    इसलिए हमारे Blog “Hindi Touch Indai    को अभी अपने Mobile और Computer पर Bookmark (Ctrl+D) करना न भूले तथा मेरी सभी Post को पाने के लिए अभी मुझे Subscribe करे !
  • अगर आप मेरी सभी Post को facebook और Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साईट पर Follows करना चहते हैं तो आप अभी  Like कर सकते है ?