Thursday, March 5, 2020

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, whaatsapp ने पेश की Dark Mode फीचर

काफी दिनों से व्हाट्स ऐप अपने ऐप को बहतर बनाने की सोच रहा था तभी कंपनी ने सोचा कि अधिक तर व्हाट्स ऐप का यूज लोग रात के समय में किया जाता है क्यों ना हम इस ऐप को डार्क थीम में उपग्रेत कर दिया जाए , तभी कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए खुश करने वाला फीचर अपने ऐप में जोड़ा। 
जो व्यक्ति ज्यादा मोबाइल का प्रयोग करते है उनके लिए यह डार्क एप बहुत ही अच्छा है आज इस एप का बैकग्राउंड भी बहुत अच्छा है इस एप की सहायता से इस एप का बैकग्राउंड ब्लैक हो जाएगा। इससे लोगों की आंखों पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

रात को फोन 
माल करते समय उसकी रोशनी के चलते लोगों की आंखों पर असर पड़ता है। इस फीचर को केवल ब्लैक ही नहीं बल्कि और कई कलर्स के साथ पेश किया गया है। अगर आपके फोन में iOS 13 या Android 10 सॉफ्टवेयर के साथ पहले ही Dark Mode फीचर इनेबल है तो WhatsApp अपने आप ही खुद को इस फीचर में स्विच कर लेगा। लेकिन अगर आप Android 9 इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको फीचर इस्तेमाल करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
जब भी आप night में अपने smartphone का उपयोग करते है तो आपको कभी कभी बहुत ही prablam होती है , कहीं मम्मी पापा, देख ना ले जिससे कारण कभी डांट ना पड़ जाए। इसी को देखते हुए Facebook,Whatsapp, Instragram सभी App को black Themes में बदलाव किया गया है , जिससे हमारी आंखों को भी कोई प्राब्लम ना हो ।।

जानिए भारतीय की लोक नृत्य की सूची - Know the list of Indian folk dance

आज हम आपको बताने जा रहे है भारत के विभिन्न राज्यों के प्रमुख नृत्यों के नाम जिससे आप सबको मेरे द्वारा जानकारी प्राप्त होती रहे।
1 मध्य प्रदेश :- पंडवानी, गणगौर नृत्य
2 असम :- बिहू
3 उत्तरप्रदेश :- नौटंकी
4 गुजरात :- गरबा
5 कर्णाटक :- यक्षगान
6 पंजाब :- भांगड़ा, गिद्दा
7 राजस्थान :- कालबेलिया, घुमर, तेरहताली, भवाई नृत्य
8 महाराष्ट्र :- तमाशा, लावणी
9 उत्तराखंड(उत्तरांचल) :- कजरी, छौलिया
10 जम्मू-कश्मीर :- कूद दंडीनाच, रुऊफ
11 हिमाचल प्रदेश :- छपेली,दांगी, थाली
12 बिहार :- छऊ, विदेशिया, जाट- जतिन
13 केरल : -कथकली, मोहिनीअट्टम
14 नागालैंड :- लीम, छोंग
15 पश्चिम बंगाल!:- जात्रा,ढाली, छाऊ
16 गोवा  :- मंदी, ढकनी
17 आन्ध्र प्रदेश :- कुचीपुडी
18 झारखंड :- विदेशिया, छऊ
19 उड़ीसा :- ओडिसी, धुमरा
20 छत्तीसगढ़ :- पंथी नृत्य

आधार से जुड़ी सारी समस्याएं हल कीजिए मिनटों में मेरी पोस्ट की जानकारी आएगी आपके बहुत काम

आज हम आपको आधार कार्ड्स के बारे मैं जानकारी देने जा रहे है अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप अपने मित्रोंगण के साथ साझा करना न भूले !
उप निदेशक, आईईसी राजेश कुमार प्रसाद के अनुसार अप्वाइंटमेंट ask.uidai.gov पर बुक किया जा सकता है। केन्द्र में खुले 16 काउंटरों में रोजाना एक हजार लोग आधार पंजीकरण, अपडेट संबनधी अपनी कठिनाई दूर करा सकते हैं।
1571233373484026-0

आधार के किसी भी समस्या के लिए कैसे करे संपर्क                    

इसके आलावा और पर भी मेल कर लोग अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। इसके साथ हा उन्होंने कहा कि यह केन्द्र मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह में सभी दिन शाम 5.30 बजे तक खुला रहता है। दिन की कार्यावधि में फोन 0612-2545678 पर भी जानकारी ली जा सकती है। अगर  कभी फ्री नंबर लगाने की जरूरत पद जाये तो आप टोल्ड फ्री नंबर 18003001947 पर कॉल क है | 

आधार खो जाने पर आधार को करे लॉक                                     
खो जाने पर आधार कार्ड हो जाएगा लॉक, UIDAI का यह है नया फीचर आया है । साथ ही आपको बता दें कि लोगों की निजता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने आधार को लॉक और अनलॉक करने का फीचर शुरू किया है।एक बार आधार नंबर लॉक किए जाने के बाद के उसकी प्रमाणिकता खत्म हो जाएगी। ऐसे में आप प्रमाणिकता के लिए वर्चुअल आईडी का प्रयोग कर सकते हैं।
कैसे करे लॉक और अनलॉक                                                        
ओटीपी मिलने के बाद आप LOCKUID लिखें स्पेस देकर आधार कार्ड के अंत के चार नंबर और प्राप्त ओटीपी टाइप करें और 1947 पर भेज दें। कुछ समय इंतजार करने के बाद तथा इसके बाद UIDAI आपके आधार को Lock कर देगा और आपको इसका SMS भी मिल जाएगा। Unlock करने की विधि भी मिलती जुलती है।
इसके लिए पहले GETOTP लिखें स्पेस अपने आधार कार्ड के आखिरी के 6 नंबर लिखें। ओटीपी मिलने के बाद LOCKUID लिखें और फिर ओटीपी टाइप करें और 1947 पर भेज दें।जैसे ही आप ओटीपी कोड लिखकर भेजेंगे आपका डेटा अनलॉक हो जाएगा। है ना कितना सरल । 

Tuesday, September 25, 2018

क्या है सूर्य शक्ति किसान योजना खेतों में सोलर पैनल से पैदा होगी बिजली – How To Surya shakti Kisan Yojana



गुजरात सरकार ने ज्योति ग्राम योजना की सफलता के बाद किसानों की बिजली समस्या के स्थायी समाधान के लिए सूर्य शक्ति किसान योजना शुरू की है इस योजना के द्वारा मिलने वाली बिजली को किसान अपने कार्यों में उपयोग करेंगे जिससे digital Indiaबना सके ! तो आइये जानते हैं क्‍‍‍‍या है 

                                                सूर्य शक्ति किसान योजना – Surya shakti Kisan Yojana
खेतों में सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार भारी भरकम सब्सिडी देने जा रही है। ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने बताया कि आम तौर पर किसान 26 फीसद बिजली का ही उपयोग कर पाएंगे। बाकी बिजली सरकार को बेचने से किसानों को सीधे आय होगी।

सूर्य शक्ति किसान योजना के लाभ 
  • सोलर पैनल लगाने के बाद जो बिजली इनसे उत्पन्न होगी उसका इस्तेमाल किसान खुद के लिए कर सकेंगे और ऐसा होने पर किसानों को बिना कोई बिजली कनेक्शन लिए मुफ्त में बिजली मिल सकेगी.
  • इस योजना के मुताबिक खुद से बनाई गई बिजली को किसान सरकार को बेच भी सकेंगे और ऐसा होने से किसानों की आय में भी वृद्धि होगी.
  • सरकार द्वारा इन किसानों से ये बिजली सात रुपए प्रति यूनिट के दर के हिसाब से खरीदी जाएगी. हालांकि बिजली खरीदने की ये दर सात सालों के लिए निर्धारित की है. सात सालों के बाद सरकार किसानों से 18 साल तक 3.5 रुपए के हिसाब से बिजली खरीदेगी.
  • गुजरात सरकार के मुताबिक जो भी बिजली, सोलर पैनल से उत्पन्न होगी उसमें से केवल 26 प्रतिशत बिजली की जरूरत ही किसानों को पड़ेगी और बाकी के 74 प्रतिशत बिजली सरकार को किसान बेच सकेंगे.
किस तरह से दी जाएगी सब्सिडी (Subsidy Rate) How to get bank loan
  • सूर्य शक्ति किसान योजना के तहत सोलर पैनल लगाने में जो खर्चा आएगा उस खर्चे में से पांच प्रतिशत खर्चा किसान द्वारा किया जाएगा और 60 प्रतिशत खर्चा राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी के रुप में दिया जाएगा, जबकि बची 35 प्रतिशत राशि को किसान को कर्जे के रूप में बैंक से लेना होगा.
  • Interest Rate – किसानों को ये कर्जे की राशि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक से लेगी होगी और ये कर्जा किसानों को 4.5 से लेकर 6 प्रतिशत की ब्याज दरों पर दिया जाएगा.
सूर्य शक्ति किसान योजना से जुड़ी अन्य जानकारी-
  • सूर्य शक्ति किसान योजना को 2 जुलाई से शुरू कर दिया जाएगा और इस योजना के अंतर्गत इस राज्य के 33 जिलों के किसानों को शामिल किया जाएगा.
  • Beneficiary – सरकार के मुताबिक इस योजना के जरिए 12,400 किसानों को लाभ मिल सकेगा और ये किसान सोनल पैनल लगा कर उनसे उत्पन्न हुई बिजली को बेच सकेंगे.
योजना का बजट (Budget)
  • सूर्य शक्ति किसान योजना को 25 वर्ष की अवधि तक चलाया जाएगा और इस अवधि को दो वर्षों में बांटा गया है, जिसमें से एक अवधि सात वर्ष की होगी और दूरी अवधि 18 वर्ष की होगी.
  • 25 वर्ष की अवधि तक चलने वाली इस बिजली योजना के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए गुजरात सरकार द्वारा 870 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है.
गुजरात राज्य की सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली ये योजना किसानों के साथ साथ सरकार के लिए भी फायदेमंद होगी और इस योजना से जुड़कर किसान खुद के लिए बिजली उत्पन्न कर सकें और बिजली बेचकर पैसे भी कमा सकेंगे.

  सूर्य शक्ति किसान योजना – Surya shakti Kisan Yojana

  • इस योजना में सरकार किसानों को खेतों में सोलर पैनल लगाने के लिए एक बड़ी राशि की सब्सिडी भी देगी.
  • सरकार का मानना है कि इस योजना से प्रति वर्ष 175 मेगावाट बिजली प्राप्त हो सकेगी
  • राज्य के किसान पांच फीसद रकम लगाकर अपने खेतों में सोलर पैनल लगा सकेंगे
  • किसान 60 फीसद रकम सरकार देगी और 35 फीसद उन्हें कर्ज लेना होगा
  • इससे पैदा होने वाली बिजली का किसान इस्तेमाल करेंगे और बची बिजली सरकार को बेचेंगे
  • सरकार इन किसानों से सात वर्ष तक सात रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगी
  • इस योजना के तहत किसानों को कम वोल्टेज की समस्या के बिना दिन में 12 घंटे बिजली मिलेगी
  • इस योजना के तहत 33 जिलों में लगभग 12700 किसानों को लाभांवित्‍त किया जाऐगा
  • 2 जुलाई से राज्य के सभी 33 जिलों में 137 सीडर लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
  • इस योजना से 12,400 किसानों को लाभ मिल सकेगा।

  • Hello Friends,

                    आपको  मेरी यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे Comment जरुर करे और मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ साझा करे |  धन्यवाद!
    अगर इस के अलावा आप बीच में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment BOX में पूछने में संकोच न करे !
    अगर आप चाहे तो आप मुझे अपना सवाल को मेरे Email ID पर भी भेज सकते है मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी |
    मैं ब्लॉग से सम्बंधित और TechnologyShopping Discountजैसे ढेर सारे पोस्ट को आंगे में Post करता रहूँगा
    इसलिए हमारे Blog “Hindi Touch Indai    को अभी अपने Mobile और Computer पर Bookmark (Ctrl+D) करना न भूले तथा मेरी सभी Post को पाने के लिए अभी मुझे Subscribe करे !
  • अगर आप मेरी सभी Post को facebook और Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साईट पर Follows करना चहते हैं तो आप अभी  Like कर सकते है ?

Monday, September 3, 2018

10 Best Free Web Hosting Websites / Webhosting Kaise Register (Sinup) Kare Full Information this Website Par

Aaj ke Artical mein hum aapko ek se badkar ek Post ki free Website ko batane ja raha hun jo hamere New Reader hai khas tar un User ke liye bajane ja rahe hai jo meren friends apna ek naya website bana wa sikhne mein peri yeh post puri tarah se kaam karegi 


Aisi hi mein aap ke liye Free mein website ke ⇊⇊Link Ko mein niche de raha hun jiski  help se aap ek achchhi khasi new blogger ya website ko bana sakte hai .

                    Free Web Hosting Websites List            

Storage: 500 MB
Domain: Wix.com Subdomain
eCommerce: No
Bandwidth: 500 MB
Email: No
Website Builder/Design: Drag and Drop Editor with lots of Templates and Apps.


Storage: 1.5 GB
Domain: Unlimited, Free Subdomains
eCommerce: Not yet
Bandwidth: 100 GB
Email: 5 Email Accounts
Website Builder/Design: Hundreds of Templates, Plus 1-Click Install to Other Apps.
Storage: Unlimited
Domain: 2 add on domains, 1 parked domain and 2 Subdomains.
eCommerce: 1 Click to Install for ecommerce platforms
Bandwidth: Unlimited
Email: 3 Free Email Accounts
Website Builder/Design: Website Builder with more then 150 Templates, other programs available via cPanel Installation.


Storage: 500 MB
Domain: Weebly.com Subdomain
eCommerce: No
Bandwidth: Unlimited
Email: No
Website Builder/Design: Free templates, can edit via HTML, CSS, or Drag and Drop.
Storage: 1  GB
Domain: Hosting for 1 Domain and 3 Subdomains is Included.
eCommerce: No
Bandwidth: 5GB
Email: 1 Email Account and Spam Filter
Website Builder/Design: No, But Joomla and WordPress Install.
Storage: 250 MB
Doamin: 5 Hosted Domains
eCommerce: 1 Click cart Installations of Several Top Platforms.
Bandwidth: 6 GB Monthly
Email: 3 Email Accounts
Website Builder/Design: Free Website Templates, Plus 1 Click Installs.
Storage: 1.5 GB
Domain: Free Subdomain or Transfer Your Own Registered Domain
eCommerce: No


Bandwidth: Unlimited
Email: No
Website Builder/Design: No, But 1-click Installer are available for forums and Blogs.
Storage: 5 GB
Doamin: 1 add on and 1 Parked Domain
eCommerce: 1- Click Install for Joomla, PHP Shop and ZenCart.
Bandwidth: 200 GB
Email: No
Website Builder/Design: 1 Click to Install WordPress and Other Apps via cPanel.
Storage: Unlimited
Domain: Free Bravenet Subdomain
eCommerce: Ecwid Shopping Cart, Product Search and Product Listings.
Bandwidth: Unlimited
Email: No


Website Builder/Design: Free Drag and Drop Website Builder.
Storage: 1 GB
Domain: 1 Domain and 3 Subdomains are Included with Free Hosting.
eCommerce: No
Email: 1 Free Account
Website Builder/Design: 1 Click Installs for WordPress or Joomla.




  • Hello Friends,

                    आपको  मेरी यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे Comment जरुर करे और मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ साझा करे |  धन्यवाद!
    अगर इस के अलावा आप बीच में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment BOX में पूछने में संकोच न करे !
    अगर आप चाहे तो आप मुझे अपना सवाल को मेरे Email ID पर भी भेज सकते है मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी |
    मैं ब्लॉग से सम्बंधित और TechnologyShopping Discountजैसे ढेर सारे पोस्ट को आंगे में Post करता रहूँगा
    इसलिए हमारे Blog “Hindi Touch Indai    को अभी अपने Mobile और Computer पर Bookmark (Ctrl+D) करना न भूले तथा मेरी सभी Post को पाने के लिए अभी मुझे Subscribe करे !
  • अगर आप मेरी सभी Post को facebook और Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साईट पर Follows करना चहते हैं तो आप अभी  Like कर सकते है ?

Thursday, August 23, 2018

mobile par EK se jyaada whatsapp kaise banaye|| 1 se jyaada whatsapp Account kaise banaye?

अभी तक आपने 1 Phone में 1 Account बनाकर Whatsapp को चलाया होगा या आपने अभी तक एक से अधिक whatsapp चलने की कोसिश की होगी लेकिन आज इस Post में ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप एक फ़ोन में 1 2 3 4 5 6 7 8 9 से भी अधिक आप अपने व्हाट्सप्प को चला सकते है  



अभी तक किसी भी Android फ़ोन में एक सा ज्यादा account  बना सकते है और नहीं कोई ऐसी अभी तक विकसित हुई है
हा लेकिन कुछ लोगों ने इसका भी तोड़ निकल लिया था वो कैसे काफी लोग है जो अपने मोबाइल में 2 व्हट्सप्प को चला रहे है जिसमें से एक  GB whatsapp भी शामिल है लेकिन में आप को बता दूँ कि आप कितनी भी कोशिश कर ले आप एक साथ 3 से ज्यादा Whatsapp को Use नहीं कर सकते वो 3 (तीन ) App कौन कौन से है चलिए में आप को बताता हूँ
लेकिन आप में आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ  जिसे आप 3 - 9 Whatsapp    को चला  अप्प की में बात कर रहा हूँ वो App  सिर्फ 2 MB का है 

2MB ki ek android app ko download karna hoga
इस App को Download करने के बाद आप को किसी और अप्प की जरुरत ही नहीं पड़ेगी 
   Kuch important cloning apps

 ⇛ MoChat

 ⇛ parallel space

  ⇛Go multiple 

 ⇛ App cloner

सब में से MoChat  सबसे बेहतर है जिसे  आराम से  अधिक App को चलाया जा सकता है 

In sab me MoChat sabse best hai kyunki isme user ko multiple account banane me jyada dikkat nahi aati hai aur kuch hi second me kisi bhi app ka clone ban jata hai. MoChat ki size bahut kam hai aur ise use karna bhi bahut easy hai.

दुनिया को अपने कदमो में झुका देने वाले सुझाव ,बस खास मेरी जानकारी से जो आपकी ज़िंदगी को बदल दे ! चाणक्य के 15 अमर वाक्य | सीखें और सीखाए
  • Sabse pahle aapko MoChat app ko play store se download karna hai, jiski size sirf 2MB hai.
  • MoChat app ko download karne ke baad open kare aur “Start” button par click kare.
  • Ab aapke samne bahut sari apps open hogi jo aapke mobile me install hai, isme ek whatsapp app bhi hogi.
  •  ek mobile me do whatsapp kaise chalaye
  • Ab aapko sirf whatsapp ko select karna hai (baki sab ko deselect kar de) aur “Add into MoChat” button par click kar de, jaisa upar image me dikh raha hai.
  • Fir box me new whatsapp ka name likhe aur confirm kar de, aapka second account ban jayega.
  • ek sath 2 whatsapp account kaise chalaye
Aap jaisa ki upar image me dekh sakte hai ki second whatsapp account ban chuka hai. Ab ispar aap apne dusre mobile number se account bana sakte hai, iske liye is icon par click kare, apna mobile number dale aur confirmation code verify karne ke baad 1 mobile me 2 whatsapp account chalane ka maja le.

1 mobile me 3 whatsapp kaise chalaye

Ab jante hai ki 1 mobile me 3 whatsapp account kaise chalaye?
  • Apne mobile phone me MoChat ko open kare.
  • App open hone ke baad sabse niche “+” wale icone par click kare, uske baad aapko bahut sari app dikhai degi, jaisa ki aap niche image me dekh sakte hai.
  • 1 mobile me 3 whatsapp kaise chalaye
  • Ab aap whatsapp ke samne “clone” button par click kare, uske baad name likhe aur confirm kar de.
  • Aapke mobile me ab 3 account ho jayenge.
  • Fir se apne tisre account ko open kare aur new mobile number se ek aur account bana le.

Is tarah aap baar baar clone banakar jitne bhi whatsapp account banana chahte hai, bana sakte hai.
  • Hello Friends,

                    आपको  मेरी यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे Comment जरुर करे और मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ साझा करे |  धन्यवाद!
    अगर इस के अलावा आप बीच में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment BOX में पूछने में संकोच न करे !
    अगर आप चाहे तो आप मुझे अपना सवाल को मेरे Email ID पर भी भेज सकते है मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी |
    मैं ब्लॉग से सम्बंधित और TechnologyShopping Discountजैसे ढेर सारे पोस्ट को आंगे में Post करता रहूँगा
    इसलिए हमारे Blog “Hindi Touch Indai    को अभी अपने Mobile और Computer पर Bookmark (Ctrl+D) करना न भूले तथा मेरी सभी Post को पाने के लिए अभी मुझे Subscribe करे !
  • अगर आप मेरी सभी Post को facebook और Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साईट पर Follows करना चहते हैं तो आप अभी  Like कर सकते है ?