गुजरात सरकार ने ज्योति ग्राम योजना की सफलता के बाद किसानों की बिजली समस्या के स्थायी समाधान के लिए सूर्य शक्ति किसान योजना शुरू की है इस योजना के द्वारा मिलने वाली बिजली को किसान अपने कार्यों में उपयोग करेंगे जिससे digital Indiaबना सके ! तो आइये जानते हैं क्या है
सूर्य शक्ति किसान योजना – Surya shakti Kisan Yojana
खेतों में सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार भारी भरकम सब्सिडी देने जा रही है। ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने बताया कि आम तौर पर किसान 26 फीसद बिजली का ही उपयोग कर पाएंगे। बाकी बिजली सरकार को बेचने से किसानों को सीधे आय होगी।
सूर्य शक्ति किसान योजना के लाभ
- सोलर पैनल लगाने के बाद जो बिजली इनसे उत्पन्न होगी उसका इस्तेमाल किसान खुद के लिए कर सकेंगे और ऐसा होने पर किसानों को बिना कोई बिजली कनेक्शन लिए मुफ्त में बिजली मिल सकेगी.
- इस योजना के मुताबिक खुद से बनाई गई बिजली को किसान सरकार को बेच भी सकेंगे और ऐसा होने से किसानों की आय में भी वृद्धि होगी.
- सरकार द्वारा इन किसानों से ये बिजली सात रुपए प्रति यूनिट के दर के हिसाब से खरीदी जाएगी. हालांकि बिजली खरीदने की ये दर सात सालों के लिए निर्धारित की है. सात सालों के बाद सरकार किसानों से 18 साल तक 3.5 रुपए के हिसाब से बिजली खरीदेगी.
- गुजरात सरकार के मुताबिक जो भी बिजली, सोलर पैनल से उत्पन्न होगी उसमें से केवल 26 प्रतिशत बिजली की जरूरत ही किसानों को पड़ेगी और बाकी के 74 प्रतिशत बिजली सरकार को किसान बेच सकेंगे.
किस तरह से दी जाएगी सब्सिडी (Subsidy Rate) How to get bank loan
- सूर्य शक्ति किसान योजना के तहत सोलर पैनल लगाने में जो खर्चा आएगा उस खर्चे में से पांच प्रतिशत खर्चा किसान द्वारा किया जाएगा और 60 प्रतिशत खर्चा राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी के रुप में दिया जाएगा, जबकि बची 35 प्रतिशत राशि को किसान को कर्जे के रूप में बैंक से लेना होगा.
- Interest Rate – किसानों को ये कर्जे की राशि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक से लेगी होगी और ये कर्जा किसानों को 4.5 से लेकर 6 प्रतिशत की ब्याज दरों पर दिया जाएगा.
सूर्य शक्ति किसान योजना से जुड़ी अन्य जानकारी-
- सूर्य शक्ति किसान योजना को 2 जुलाई से शुरू कर दिया जाएगा और इस योजना के अंतर्गत इस राज्य के 33 जिलों के किसानों को शामिल किया जाएगा.
- Beneficiary – सरकार के मुताबिक इस योजना के जरिए 12,400 किसानों को लाभ मिल सकेगा और ये किसान सोनल पैनल लगा कर उनसे उत्पन्न हुई बिजली को बेच सकेंगे.
योजना का बजट (Budget)
- सूर्य शक्ति किसान योजना को 25 वर्ष की अवधि तक चलाया जाएगा और इस अवधि को दो वर्षों में बांटा गया है, जिसमें से एक अवधि सात वर्ष की होगी और दूरी अवधि 18 वर्ष की होगी.
- 25 वर्ष की अवधि तक चलने वाली इस बिजली योजना के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए गुजरात सरकार द्वारा 870 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है.
गुजरात राज्य की सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली ये योजना किसानों के साथ साथ सरकार के लिए भी फायदेमंद होगी और इस योजना से जुड़कर किसान खुद के लिए बिजली उत्पन्न कर सकें और बिजली बेचकर पैसे भी कमा सकेंगे.
सूर्य शक्ति किसान योजना – Surya shakti Kisan Yojana
- इस योजना में सरकार किसानों को खेतों में सोलर पैनल लगाने के लिए एक बड़ी राशि की सब्सिडी भी देगी.
- सरकार का मानना है कि इस योजना से प्रति वर्ष 175 मेगावाट बिजली प्राप्त हो सकेगी
- राज्य के किसान पांच फीसद रकम लगाकर अपने खेतों में सोलर पैनल लगा सकेंगे
- किसान 60 फीसद रकम सरकार देगी और 35 फीसद उन्हें कर्ज लेना होगा
- इससे पैदा होने वाली बिजली का किसान इस्तेमाल करेंगे और बची बिजली सरकार को बेचेंगे
- सरकार इन किसानों से सात वर्ष तक सात रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगी
- इस योजना के तहत किसानों को कम वोल्टेज की समस्या के बिना दिन में 12 घंटे बिजली मिलेगी
- इस योजना के तहत 33 जिलों में लगभग 12700 किसानों को लाभांवित्त किया जाऐगा
- 2 जुलाई से राज्य के सभी 33 जिलों में 137 सीडर लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
- इस योजना से 12,400 किसानों को लाभ मिल सकेगा।
Hello Friends,
आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे Comment जरुर करे और मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ साझा करे | धन्यवाद!अगर इस के अलावा आप बीच में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment BOX में पूछने में संकोच न करे !अगर आप चाहे तो आप मुझे अपना सवाल को मेरे Email ID पर भी भेज सकते है मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी |मैं ब्लॉग से सम्बंधित और Technology, Shopping Discount, जैसे ढेर सारे पोस्ट को आंगे में Post करता रहूँगाइसलिए हमारे Blog “Hindi Touch Indai” को अभी अपने Mobile और Computer पर Bookmark (Ctrl+D) करना न भूले तथा मेरी सभी Post को पाने के लिए अभी मुझे Subscribe करे !
No comments:
Post a Comment
Hello , Please Come Here For Comment any Problem