Friday, October 16, 2020

इस नवरात्री में न करे यह पांच गलतिया , पूरी होंगी आपकी सभी मनोकामनाए जानिए hindi में full जानकारी

वैसे तो आपको पता ही होगा कि हिन्दुओ में होने वही सबसे लोक प्रया व्रत है और इस त्यौहार की महत्त्व पूर्ण भुमका महिलाये निभाती है खास कर यह सरे व्रत को महिला ही करती है , ऐसा नहीं है यह नवरात्री का व्रत सिर्फ महिला ही रहे, इसमें पुरुष भी अपनी अपनी भूमिका निभा सकते है




लेकिन कुछ लोग नवरात्री के समय खास जानकारी भूल जाते है लेकिन परेशानी की कोई बात नहीं जो भी व्यक्ति या फिर औरते को नवरात्री की जानकारी नहीं होती वो एक बार जरुर पढ़ ले

नवरात्री में यह पांच गलतिय न करे


  1. जिस दिन से नवरात्री शुरू होने वाली हो उस दिन से अपने घर या बाहर लहसून और प्याज का सेवन न करे क्योकि हिन्दू धर्म में प्याज को मशाहरी का दर्ज़ा दिया जाता है!
  2. जिस दिन से आप व्रत कर रहे हो उस दिन से आप अगले 9 दिन तक बाल और नाख़ून न कटे!
  3. नवरात्री में जब आप व्रत कर रही (कर रहे ) हो तो अपने मन में नव देवी की सिरीधा होनी चाहिए न तो किसी से झूठ बोले और न ही अपने मन में गंधे विचार लाये !
  4. पुरुष और स्त्री को नवरात्री में चारपाई पे न सोके जमीन पर किसी साफ कपड़ो को बिछा कर लेट जाना चाहिए और हो सके तो रात में देवी माँ की उपासना करनी चाहिए
  5. सबसे खास जानकारी शायद ही आप सबको पता हो की जी मार्किट में स्वीट मिलने वाली या खाघ पदार्थ का सेवन न करे क्योकि जो भी स्वीट यानि मिठाइया होती है उसमें केमिकल मिलकर आता है जो आपके व्रत को तोड़ सकती है , हो सकते तो आप घर की ही बनी हुई सामग्री का प्रयोग करे !


मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी मुझे comment कर के जरुर बताये

आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी इसके बारे में मुझे Comment बॉक्स में जरुर बताये . धन्यबाद !
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment Box में पूछने में संकोच बिल्कुल न करें. 

अगर आपको मेरी Post आपको पसंद आई तो आप अपने Friends या Family के साथ साझा करना न भूले। 

अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी Blogger, Technology से सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे Post करता रहूगा.

 इसलिए हमारे ब्लॉग DigitalTouch India को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl+D) (Save) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे . धन्यवाद !

Thursday, October 15, 2020

Apne Blogger ke Box ke Comment Me Link Kaise Add Kare jaine hindi me

Link dene ke liye Simple Text Link banana hota hai. Aap kisi bi blog ka comment me link is tarah dete hai jo thik nahi hota niche dekhiye
” Bhut achi jankari hai. Backlink humare blog par hona bahut jaruri ye mujhe aapki post se samjh me aaya mai abse backlink par focus karunga thanks to share this https://www.hinditouchindia.co.in

Ab yahi comment agar is tarike se kare jaisa me niche bata raha hu to wah best hoga, kiyu ki isme link hide hai dikhai nahi de raha.
” Bhut achi jankari hai. Backlink humare blog par hona bahut jaruri ye mujhe aapki post se samjh me aaya mai abse backlink par focus karunga thanks to share this..Digital New Hunt

<a href=’https://www.digitaltouchindia.co.in’>Digital Touch India</a>

Comment Me Link ( URL ) Kaise Dale?

Kisi bhi Blogger Blog par post ya blog ka link comment me jodne ka tarika bahut simple hai. Link ko insert karne liye ek code hota hai jisko word ke sath jodna padta hai, niche diye gaye code me http://your-blog-name.com ko change karke apne blog ka URL ya phir post ka link dalna hai aur Blog Ka Name ki jagah wah word ya line dale jisko link dena hai.
           
<a href=’https://www.your Blog URL’>Blog Ka Name</a> 

Link jodne ka tarika is tarah hoga. Man lo mujhe isme apne blog ka Link lagana hai, to is tarah hoga.
Yah post bahut importent hai thnx….<a href=’https://hinditouchindia.in’>Digital New Hunt</a>
Yah comment me publish hone ke bad is tarah show hoga….
Yah post bahut importent hai thnx….Digital Touch India
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और मेरी जानकारी आपस के साथ साझा करे . धन्यबाद !

Tuesday, October 13, 2020

विंडो 7 की key की कैसे और किस विंडो पर काम आएगी - Windows 8 Product Key Ditails here

आपने अक्सर ही देखा होगा कि आप Computer को चलते चलते अचानक कोई  Problam आ जाती है जिससे आपकी सिस्टम के ऊपर Block Theme लग जाती है जो आपको पसंद नहीं आती और आपको लोगों के सामने खोलने में भी Problem Create करने लगते हो ।। आज हम उसी के ऊपर आपको कुछ महतपूर्ण टिप्स देने वाले है।।
आज हम आपको एक बहुत ही अच्छी जानकारी एल कर आए है , जिससे आपको Computer में Problam आती रहती है ।।

जैसे आपको
ऊपर Image Mein Show हो रहा है , कभी कभी आपका Computer भी इसी तरह की key मांगने लगता है और ऐसे बक्त में आप कुछ कर भी नहीं सकते , में आपको कुछ Windows Key Drop कर रहा हूं जिसकी मदद से आप अपने Computer key में Use कर सकते हो, 


Windows 8 Product Key ( 32 bit )

XKY4K-2NRWR-8F6P2-448RF-CRYQH
TK8TP-9JN6P-7X7WW-RFFTV-B7QPF
QXV7B-K78W2-QGPR6-9FWH9-KGMM7
RR3BN-3YY9P-9D7FC-7J4YF-QGJXW
FB4WR-32NVD-4RW79-XQFWH-CYQG3

Windows 8 Product Key ( 64 bit )

9G4HW-VH26C-733KW-K6F68-J8CK4
327NW-9KQ84-P47T8-D8GGY-CWCK7
TK8TP-9J96P-7X7WW-RFFTV-B7PQFA
XWCHQ-CDMYC-9WN2C-BWWTV-YY2KV
NG4HW-VH26C-733KW-K6F98-J8CK4

Windows 8 Product/Serial Keys 2018:

32JNW-9KQ84-P47T8-D8GGY-CWCK7
XCVCF-2NXM9-723PB-MHCB7-2RYQQ
JMNMF-RHW7P-DMY6X-RF3DR-X2BQT
_________________________________________
मुझे आशा है कि आपको मेरे द्वारा दिए गए Key को आप अपने Computer में प्रयोग कर चुके होंगे ।। फिर भी अगर  कोई समस्या आती है तो आप मुझे सीधे  ही मेरे Mail I'D पर अपनी समस्या भेज सकते हो ।।

Wednesday, September 30, 2020

अपने ब्लॉगर में Social Icon को कैसे Add करते है -Digital Touch India

आज हम आपको बताने वाले है की आप अपने ब्लॉगर पर Social media को कैसे जोड़ते है  

कुछ साईट पर अपने  अक्सर ही देखा होगा की लोग अपनी साईट के पेज पर कुछ इस तरह के Icon लगाये हुए  मिलते है जो आपके blogger को आकर्षित करते है 


जैसा की आप को देख रहा है कुछ इसी प्रकार से आप अपने Site पर लगा सकते है
चलिए आपको जल्दी से बता देते है की आप किस प्रकार से अपने blogger पर सोशल आइकॉन को लगा सकते है 

How to use Social Icon/Social Icon का कैसे प्रयोग करे 

सबसे पहले आपको करना क्या है मेरे द्वारा दिए गए लिंक पर Click करे 

इसे बाद आपके सामने एक windows Box Open होगा जैसे आपको निचे दिख रहा है 


जब आप इस Site पर पहुँचने के बाद आप इसके और निचे देखेगे तो आपको एक कलम मिलेंगा जो बिलकुल इस मेरे चित्र की तरह से दिखेगा 

फिर आपके सामने दो लिंक दी हुई होगी Windows Show होगी 

{GET INLINE BUTTEN, GET STICKY BUTTEN}

इन दोनों Option में से केवल आपको एक ही आप्शन CHOISE करना है 

जैसे की आप Select सकते है जो Fast नंबर का आप्शन है वो आपके सामने कुछ इस STYLE से दिखेगा और जो Secount आप्शन है वो आपको secount List में दिखेगा 

जब आप अपने ब्लॉगर के लिए Fast आप्शन को Choiseकरेंगे हो आपके सामने फिर से एक विंडो Show करेंगी 


जब आपके सामने यह बॉक्स ओपन हो जाये तो आप अपने हिसाब से अपने Option को Choise कर लीजिये जिस प्रकार आपके सामने देख रहे है आपको ध्यान देना है की आप उसी Option को चुने जिसकी आप को जरुरत हो 

वैसे तो यह पर कई सरे Icon दिए गए है फिर भी आप उन्ही आइकॉन को चुने जिसकी आपको ज्यादा ही जरूरत पडती हो बिन फालतू के आइकॉन मत लगाये 

जब आप इस आइकॉन को चुन ले तब आप अपडेट्स पर क्लिक करे 


जिसके बाद आपके सामने रजिस्टर एंड गेट थे कोड को क्लिक करे 

फिर आपके सामने एक और BOX Show होगा जिसमे आपको अपनी Detail को भरना पड़ेगा 
तो सबसे पहले आप Domain में अपने blogger की यूआरएल {url } कोड को डाले 
फिर आप अपनी GMAIL को टाइप करे 
अब सबसे अंत मैं आपको अपना PAASWORD को टाइप करना है 

लो अब आपका Widget  पूरी तरह से तैयार हो चूका है 
 फिर से एक विंडो बॉक्स प्रदर्शित होगा जिस में आपको 3 Step   दिए हुआ है 
  1. सबसे पहले आपको Domain ID सालने को कहा जायेगा 
  2. Second नंबर पर आपको अपनी MAIL ID को Enter करने को कहा जायेगा 
  3. फिर आप अपना गोपनिये PASSWORD डाल दे जिस को आप याद रख सके 
अब  आप  GET THE CODE   कोड कर क्लिक कर दे 
<script type="text/javascript" src="//platform-api.sharethis.com/js/sharethis.js#property=5a636067de44a000112ef57d&product=inline-share-buttons"></script>
अब फिर से एक और Windows Show होगी जिसमे आपको एक कोड को Show करेगी
जैसे आप को निचे दिख  रहा है
अब  आप का widget को कॉपी कर ले , कॉपी करने के बाद आप मेरे द्वारा दिए गए चित्र के अनुसार 
अब आपको अपना ब्लॉगर का main पेज Open करना है  इस प्रकार 

blog ke Deashboard >> Layout >> add get >> HTML/Java-scrip par click kare.



जब आपका HTML Edit हो जाये तो आपको सबसे पहले CTRL+F को दबा कर <head> को Search करना है , थोड़ी देर के बाद यह High Light होने लगेगा ,फिर आपको <head> के निचे कोड को  Paste कर दे फिर आप को अपना टेमपलेट को SAVE कर देना है | लो अब आप के ब्लॉगर पर Social आइकॉन Add हो चूका है  अब आप अपना आइकॉन चेक कर सकते है |

आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी इसके बारे में मुझे Comment बॉक्स में जरुर बताये   धन्यबाद !
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है 
तो आप मुझे CommentBox   में  पूछने में संकोच बिल्कुल न करें. 
अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल digitaltouchindia@gmail.com पर भी भेज सकते हैंहमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी Blogger, Technologyसे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे Post करता रहूगा.  इसलिए हमारे ब्लॉग "HindiTouchindia.inको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में
 Bookmark (Ctrl+D) (Save)करना  भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगे  तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे . धन्यवाद !
अगर आप मेरी Facebook ID या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स Follows करने के लिए लाइक करे


Custom Ads.Txt Kya Hai | Blogger Me Kaise Add Kaise In Hindi


AAJ ke Artical mein ek baar phir se ek new trick lekar aaya hun Agar Aap ek Blogger hai to aapke liye ye post bahut jaroori hai. Is Post ko Dhyan se padhe. Aaj aapko is post me batayega Blogger me Custom Ads.Txt kya hai? Ads.Txt ko blogger me kaise add kare? Aur Adsene me ads.txt error ko kaise Fix kare. Aapko bata de ki, Google Adsense ke naye update ke baad, Sabhi Bloggers ko ek naya Notice aa raha hai. "Earnings at risk – One or more of your ads.txt files doesn’t contain your AdSense publisher ID” warning?" Bahut se bloggers ko ye notice aa raha hai. Agar ise fix nahi kiya gaya to bahut se bloggers ki Earning bhi band ho sakti hai.


Custom Ads.Txt Kya Hai ?    

Agar main aapko ek simple language me bataun, To "Ads.Txt" Website Owner ke Adsense ka hi ek code hota hai. Jiski help se koi bhi ads owner ke website par dikhaya jata hai. Ads.Txt - jhuthi Ads placment protection, aur bahut se blogger kah rahe hai ki unke blog par accha traffic aa raha hai. Aur Ads par click bhi ho raha hai. Lekin uske bawajood bhi unhe Earning nahi aa rahi. Iska kaaran Ads.Txt ko apne blog me add na karna hai. Lekin agar aap Adsense ke liye apply, apne Blogger ke earning option se kiya tha to, Blogger khud hi ads.txt ko update kar deta hai. Check karne ka tarika maine upar aapko bata diya hai. Lekin agar aapke blog par ads.txt add nahi hai to, aap manual bhi ise add kar sakte hai

Custom Ads.Txt Blogger Blog Me Add Kaise Kare ?

Sabse pehle aap apne Blog me Login ho jaye, Uske baad Settings me jaaye, Aur Niche bataye gaye steps ko follow kare:

1) Blogger Settings me jaye.

2) Uske baad Search Preference par jaye.


go-to-Blogger-blog-settings-search-preference

3) Ab sabse niche → Monetization ke option par Custom Ads.Txt dikhega.

4) Custom Ads.Txt by defaut disable hoga. Aapko ise Enable Karna hai.

5) Edit par click kare.

monetization-custom-ads.txt-click-on-edit

6) Uske Baad → ek box open hoga uske ander aapko ye code likhna hai.

 google.com, pub-0000000000000000, DIRECT, f08c47fec0942fa0

7)  pub-0000000000000000 - ke jagah par aapko apne adsense Publisher ID ko daalna hai.

click-on-yes-copy-and-paste-code

8) Uske baad Save chage par click kar dijiye.


To Dosto, Is tarah se aap apne Blog par ads.txt add kar sakte hai. Ummeed karta hun ki mere Dwara batai gai  jankari aapko acche se samjh me aa gaye honge. 
  • Hello Friends,

                    आपको  मेरी यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे Comment जरुर करे और मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ साझा करे |  धन्यवाद!
    अगर इस के अलावा आप बीच में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment BOX में पूछने में संकोच न करे !
    अगर आप चाहे तो आप मुझे अपना सवाल को मेरे Email ID पर भी भेज सकते है मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी |
    मैं ब्लॉग से सम्बंधित और TechnologyShopping Discountजैसे ढेर सारे पोस्ट को आंगे में Post करता रहूँगा
    इसलिए हमारे Blog “Hindi Touch Indai    को अभी अपने Mobile और Computer पर Bookmark (Ctrl+D) करना न भूले तथा मेरी सभी Post को पाने के लिए अभी मुझे Subscribe करे !
  • अगर आप मेरी सभी Post को facebook और Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साईट पर Follows करना चहते हैं तो आप अभी  Like कर सकते है ?

Thursday, March 5, 2020

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, whaatsapp ने पेश की Dark Mode फीचर

काफी दिनों से व्हाट्स ऐप अपने ऐप को बहतर बनाने की सोच रहा था तभी कंपनी ने सोचा कि अधिक तर व्हाट्स ऐप का यूज लोग रात के समय में किया जाता है क्यों ना हम इस ऐप को डार्क थीम में उपग्रेत कर दिया जाए , तभी कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए खुश करने वाला फीचर अपने ऐप में जोड़ा। 
जो व्यक्ति ज्यादा मोबाइल का प्रयोग करते है उनके लिए यह डार्क एप बहुत ही अच्छा है आज इस एप का बैकग्राउंड भी बहुत अच्छा है इस एप की सहायता से इस एप का बैकग्राउंड ब्लैक हो जाएगा। इससे लोगों की आंखों पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

रात को फोन 
माल करते समय उसकी रोशनी के चलते लोगों की आंखों पर असर पड़ता है। इस फीचर को केवल ब्लैक ही नहीं बल्कि और कई कलर्स के साथ पेश किया गया है। अगर आपके फोन में iOS 13 या Android 10 सॉफ्टवेयर के साथ पहले ही Dark Mode फीचर इनेबल है तो WhatsApp अपने आप ही खुद को इस फीचर में स्विच कर लेगा। लेकिन अगर आप Android 9 इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको फीचर इस्तेमाल करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
जब भी आप night में अपने smartphone का उपयोग करते है तो आपको कभी कभी बहुत ही prablam होती है , कहीं मम्मी पापा, देख ना ले जिससे कारण कभी डांट ना पड़ जाए। इसी को देखते हुए Facebook,Whatsapp, Instragram सभी App को black Themes में बदलाव किया गया है , जिससे हमारी आंखों को भी कोई प्राब्लम ना हो ।।

जानिए भारतीय की लोक नृत्य की सूची - Know the list of Indian folk dance

आज हम आपको बताने जा रहे है भारत के विभिन्न राज्यों के प्रमुख नृत्यों के नाम जिससे आप सबको मेरे द्वारा जानकारी प्राप्त होती रहे।
1 मध्य प्रदेश :- पंडवानी, गणगौर नृत्य
2 असम :- बिहू
3 उत्तरप्रदेश :- नौटंकी
4 गुजरात :- गरबा
5 कर्णाटक :- यक्षगान
6 पंजाब :- भांगड़ा, गिद्दा
7 राजस्थान :- कालबेलिया, घुमर, तेरहताली, भवाई नृत्य
8 महाराष्ट्र :- तमाशा, लावणी
9 उत्तराखंड(उत्तरांचल) :- कजरी, छौलिया
10 जम्मू-कश्मीर :- कूद दंडीनाच, रुऊफ
11 हिमाचल प्रदेश :- छपेली,दांगी, थाली
12 बिहार :- छऊ, विदेशिया, जाट- जतिन
13 केरल : -कथकली, मोहिनीअट्टम
14 नागालैंड :- लीम, छोंग
15 पश्चिम बंगाल!:- जात्रा,ढाली, छाऊ
16 गोवा  :- मंदी, ढकनी
17 आन्ध्र प्रदेश :- कुचीपुडी
18 झारखंड :- विदेशिया, छऊ
19 उड़ीसा :- ओडिसी, धुमरा
20 छत्तीसगढ़ :- पंथी नृत्य

आधार से जुड़ी सारी समस्याएं हल कीजिए मिनटों में मेरी पोस्ट की जानकारी आएगी आपके बहुत काम

आज हम आपको आधार कार्ड्स के बारे मैं जानकारी देने जा रहे है अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप अपने मित्रोंगण के साथ साझा करना न भूले !
उप निदेशक, आईईसी राजेश कुमार प्रसाद के अनुसार अप्वाइंटमेंट ask.uidai.gov पर बुक किया जा सकता है। केन्द्र में खुले 16 काउंटरों में रोजाना एक हजार लोग आधार पंजीकरण, अपडेट संबनधी अपनी कठिनाई दूर करा सकते हैं।
1571233373484026-0

आधार के किसी भी समस्या के लिए कैसे करे संपर्क                    

इसके आलावा और पर भी मेल कर लोग अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। इसके साथ हा उन्होंने कहा कि यह केन्द्र मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह में सभी दिन शाम 5.30 बजे तक खुला रहता है। दिन की कार्यावधि में फोन 0612-2545678 पर भी जानकारी ली जा सकती है। अगर  कभी फ्री नंबर लगाने की जरूरत पद जाये तो आप टोल्ड फ्री नंबर 18003001947 पर कॉल क है | 

आधार खो जाने पर आधार को करे लॉक                                     
खो जाने पर आधार कार्ड हो जाएगा लॉक, UIDAI का यह है नया फीचर आया है । साथ ही आपको बता दें कि लोगों की निजता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने आधार को लॉक और अनलॉक करने का फीचर शुरू किया है।एक बार आधार नंबर लॉक किए जाने के बाद के उसकी प्रमाणिकता खत्म हो जाएगी। ऐसे में आप प्रमाणिकता के लिए वर्चुअल आईडी का प्रयोग कर सकते हैं।
कैसे करे लॉक और अनलॉक                                                        
ओटीपी मिलने के बाद आप LOCKUID लिखें स्पेस देकर आधार कार्ड के अंत के चार नंबर और प्राप्त ओटीपी टाइप करें और 1947 पर भेज दें। कुछ समय इंतजार करने के बाद तथा इसके बाद UIDAI आपके आधार को Lock कर देगा और आपको इसका SMS भी मिल जाएगा। Unlock करने की विधि भी मिलती जुलती है।
इसके लिए पहले GETOTP लिखें स्पेस अपने आधार कार्ड के आखिरी के 6 नंबर लिखें। ओटीपी मिलने के बाद LOCKUID लिखें और फिर ओटीपी टाइप करें और 1947 पर भेज दें।जैसे ही आप ओटीपी कोड लिखकर भेजेंगे आपका डेटा अनलॉक हो जाएगा। है ना कितना सरल ।