Monday, January 8, 2018

जीवविज्ञान से जुड़ी Question And Answer की जानकारी हिंदी में >>>>>>>>>>>GK [सामान्य ज्ञान }

हमारे एक मित्र ने सुझाब दिया है कि अगर Post के बीच बीच में कुछ Study वाले पोस्ट को डाला जाये तो पढने वाले को रूचि प्राप्त होगी साथ साथ मनोरंजन का भाव भी बढेगा 

अब हम आप सबके लिए एक New पहल करने जा रहेंगे जो भी व्यक्ति अपनी जानकारी से बिना किसी Copy से मुझे पोस्ट करेंगा 
मैं उसके नाम के साथ उसकी Post को अपने पोस्ट "HINDITOUCHINDIA " में सम्लित करूँगा 

                       ज्ञान से जुड़ी कुछ जानकारियां :-           

  •  ⇛  दलदली भूमि से कौन-सी गैस निकलती है? 

                मिथेन गैस 

  •  ⇛ मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है? 
                लैक्टिक अम्ल से 
  •  ⇛अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है? -- - 
                टार्टरिक अम्ल

  •  ⇛कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है -- - -
                 ऑरगेनोलॉजी में 

  •  ⇛मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है? -- -              तंत्रिका कोशिका

  •  ⇛दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं? -- -
                 डेंटाइन के


  • किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है? -- -
               पैरामीशियम

  •  ⇛केंचुए की कितनी आँखें होती हैं? -- -
            एक भी नहीं

  • गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है? -- - 
             विटामिन A

  • निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है? -- -
                चावल

  • मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है? -- - 
               1350 ग्राम का 

  •  ⇛रक्त में पायी जाने वाली धातु है -- - -
               लोहा

  • किण्वन का उदाहरण है -- - -
दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना

  •  ⇛निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है? -- - 
          पनीर

  •  ⇛निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है? -- - 
            ड्रेको

Sunday, January 7, 2018

क्या आप जानते है भारत के महान लोग और उनकी प्रसिद्ध कहाबताये

भारत के  महापुरुष और उनकी बातें

क्या आप को पता है कि अपने India में भी ऐसे महान पुरुष हुए है जिन्होंने अपने मन की भावना हो सभी लोगो तक पहुचने की कोशिश की और आज भी उन्ही की भाव को  हम व्यक्त करते है
हम आपको बता दे की भारत में ऐसे महान व्यक्तियों ने जन्म लिया है जिसके आज भी बोल अच्छे लगते है है 
इसी तरही के महान लोग के महान बचन को आपके सामने प्रस्तुत कने जा रहा हूँ 


कौन थे वो  महान इन्सान और उनकी कहाबते 

महाराणा_प्रताप

किसी की गुलामी से कहीं अच्छा है कि, उससे लडो, मारो, जीतो, या शहीद हो जाओ.! जीना है तो गर्व से, गुलामी में जीने से कहीं अच्छा है एक पल गर्व से जीना

शिवाजी_महाराज

यदि तूं हिन्दू है तो, हिन्दू धर्म की रक्षा कर, देश पर धर्म का राज कर, हिंदवी राज्य ही है ईश्वर की इच्छा, उठा तलवार, राष्ट्रशांति के लिये युद्ध जरुरी है, घुस कर मार

गुरु_गोविंदसिंह 

हाथ को तेल के डिब्बे में कोहनी तक डालो, फिर उसी हाथ को तिल की बोरी में डालो, जितने  तिल हाथ से चिपके उतनी बार भी मुस्लिम कसम खाये तो भी उनका भरोसा मत करना

महात्मा गाँधी 
अगर तुम्हे गाल पर कोई एक मारे तो आपको दूसरा गाल कर देना चाहिए
कब तब आप अपना गाल दुसरो के सामने करते रहोगे 

वीर_सावरकर 

 हिन्दु राष्ट्र से ही भारत का विकास संभव है.... अगर किसी ने दूसरे गाल पर भी थप्पड मार दिया तो तीसरा गाल कहां से लाओगे
कमजोर बनकर जुल्म सहोगे तो जुल्म एक दिन खा जायेगा

नाथूराम_गोडसे 

जो तुम्हारे देश के खिलाफ बोलता है, उसे तोडने की बात करता है, तोडता है . उसे मार ही डाले.
धर्म से ही देश बनता है, और देश के लिये प्राण लेना देना छोटी बात हैं ॥

मेरी  यह आपको कैसी लगी मुझे Comment करना न भूले |इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और मेरी जानकारी आपस में साथ साझा करे धन्यबाद !
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो मुझे  Comment Box  में पूछने में संकोच बिल्कुल न करें.
 अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल
 hinditouchindia@gmail.com पर भी भेज सकते हैंहमें आपकी सहायता करके ख़ुशी मिलेंगी :)
Blogger,और Technology  से सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे Post करता
 रहूगा  इसलिए हमारे ब्लॉग "HindiTouchindia.inको अपने मोबाइल या 
कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl+D) (Save)करना  भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगे  तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे  आप मुझे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर Like और  शेयर करना न भूले और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करेंधन्यवाद !

क्या आप जानते है दिल को भा लेने वाली उच्च कोटि की खास बातें जो आपकी ज़िंदगी को बदल सकती है Hindi me

आज के Artikal में हम आपके लिए एक Poem के साथ साथ कुछ ऐसे ही Question ले कर आये है जिससे आपको बहुत ज्यादा ही सिखने को मिलेगा ? वैसे भी अगर आपको किसी कहानी को ले कर कुछ सिखाया जाये हो आपको उसके Answer निकलने में माजा आता है 

Please आपसे निबेदन है की मेरी इस poem को एक बार जरुर pade
आज के आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ कि एक पिता आपने पुत्र को पैसे की किस प्रकार अह्मियद को समझाता है और उसकी किस प्रकार से 
पूरी ज़िन्दगी की रचना करना सिखलाता है 

 *"वसीयत और नसीहत"*

एक दौलतमंद इंसान ने अपने बेटे को वसीयत देते हुए कहा,
*"बेटा मेरे मरने के बाद मेरे पैरों में ये फटे हुऐ मोज़े (जुराबें) पहना देना, मेरी यह इक्छा जरूर पूरी करना ।
पिता के मरते ही नहलाने के बाद, बेटे ने पंडितजी से पिता की आखरी इक्छा बताई ।

पंडितजी ने कहा: हमारे धर्म में कुछ भी पहनाने की इज़ाज़त नही है।
पर बेटे की ज़िद थी कि पिता की आखरी इक्छ पूरी हो ।
बहस इतनी बढ़ गई की शहर के पंडितों को जमा किया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला ।

*इसी माहौल में एक व्यक्ति आया, और आकर बेटे के हाथ में पिता का लिखा हुआ खत दिया, जिस में पिता की नसीहत लिखी थी*

_*"मेरे प्यारे बेटे"देख रहे हो..? 
दौलत, बंगला, गाड़ी और बड़ी-बड़ी फैक्ट्री और फॉर्म हाउस के बाद भी, मैं एक फटा हुआ मोजा तक नहीं ले जा सकता ।
एक रोज़ तुम्हें भी मृत्यु आएगी, आगाह हो जाओ, तुम्हें भी एक सफ़ेद कपडे में ही जाना पड़ेगा ।

लिहाज़ा कोशिश करना,पैसों के लिए किसी को दुःख मत देना, ग़लत तरीक़े से पैसा ना कमाना, धन को धर्म के कार्य में ही लगाना ।
सबको यह जानने का हक है कि शरीर छूटने के बाद सिर्फ कर्म ही साथ जाएंगे"।
 लेकिन फिर भी आदमी तब तक धन के पीछे भागता रहता है जब तक उसका निधन नहीं हो जाता।

अब हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बातो को बताने जा रहा हूँ जिस के सुन कर आपके जीवन में एक नई धड़कन को महसूस करेंगे 

जो आपसे दिल से बात करता है उसे कभी दिमाग से जवाब मत देना।
एक साल मे 50 मित्र बनाना आम बात है।
 50 साल तक एक मित्र से मित्रता निभाना खास बात है।

एक वक्त था जब हम सोचते थे कि हमारा भी वक्त आएगा और एक ये वक्त है कि हम सोचते हैं कि वो भी क्या वक्त था।

एक मिनट मे जिन्दगी नहीं बदलती पर एक मिनट सोच कर लिखा फैसला पूरी जिन्दगी बदल देता है।

 आप जीवन में कितने भी ऊॅचे क्यों न उठ जाएं, पर अपनी गरीबी और कठिनाई को कभी मत भूलिए।

 वाणी में भी अजीब शक्ति होती है। कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता और मीठा बोलने वाले की मिर्ची भी बिक जाती है।

 जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है जिसे लोग कहते हैं कि तुम नही कर सकते हो।

 इंसान एक दुकान है और जुबान उसका ताला। ताला खुलता है, तभी मालूम होता है कि दुकान सोने की है या कोयले की।

 कामयाब होने के लिए जिन्दगी में कुछ ऐसा काम करो कि लोग आपका नाम Face book पे नही Google पे सर्च करें।

दुनिया विरोध करे तुम डरो मत, क्योंकि जिस पेङ पर फल लगते है दुनिया उसे ही पत्थर मारती है।

जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर है। मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।

दुनिया की सबसे सस्ती चीज है सलाह, एक से मांगो हजारो से मिलती है। सहयोग हजारों से मांगो एक से मिलता है।

मैने धन से कहा कि तुम एक कागज के टुकड़े हो। धन मुस्कराया और बोला बिल्कुल मैं एक कागज का टुकड़ा हूँ, लेकिन मैने आज तक जिंदगी में कूड़ेदान का मुंह नहीं देखा।

आंधियों ने लाख बढ़ाया हौसला धूल का, दो बूंद बारिश ने औकात बता दी।

 जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पांच हों, तब मुझे भूख नहीं है, ऐसा कहने वाला कौन है.? सिर्फ "माँ"।

 जब लोग आपकी नकल करने लगें तो समझ लेना चाहिए कि आप जीवन में सफल हो रहे हैं।

मत फेंक पत्थर पानी में, उसे भी कोई पीता है।मत रहो यूं उदास जिन्दगी में, तुम्हें देखकर भी कोई जीता है।।

blog को google में कैसे search करते है और इसे कैसे Submit/add करते है


आज के Artikals  में हम आपके लिए ब्लॉगर से जुडी जानकारी लेकर आये है जिससे आप अपने blog को google में आसानी से  search कर सकते है साथ ही आप अपने ब्लॉग की ट्रैफिक  को भी बढ़ा सकते हैं 

तो हम आपको बता दे की आप अपने blog को google में कैसे add करते है 

Google Search Engine Kya He?

हम आपको बता दे की google India का सबसे बड़ा search engine है जिसकी मदद से आप अपने प्रतेक सवालो के जवाब को तुरंत पा सकते है 
google में आप किसी भी प्रकार के Question के answer को जान सकते है या फिर आप अपने पसंद की मूवीज या songs को भी सुन सकते है 
हम आपको बता दे की 90 % से ज्यादा google पर मदद ली जाती है या यह कह लो कि google सभी की HELP करता है 

Google Search Engine Me Blog Ko Submit kaise kare?

अगर आपने अपनी blog की फाइल को google पर submit नहीं किया तो समझो की आपकी सारी मेहनत पानी में गई फिर क्यों न जाये  हमने कितनी मेहनत से कोई Post किया फिर भी google के सर्च नहीं हुई 
  1. सबसे पहले आपको मेरे दिए गए लिक्क पर क्लिक करे 
  2. आपको धोड़ा wait करना पड़ेगा जिस के बाद आप के सामने एक windows Show होगी 

    जिस में आपको  तीन कॉलम को अपनी full जानकारी देनी है  जिससे आपकी सारी post google add कर सके |

    • सबसे पहले आपको URL में अपने blogger  या Website का लिंक इस कॉलम में डालना है 
    • निचे आपको एक robot box में सही का click करना है 
    • टिक करने के बाद आपको submit Request कर click कर देना है 
    जब आप submit पर क्लिक कर देंगे तो आप के सामने submit होने का एक message आ जायेंगा  
    जिस प्रकार आप को निचे show हो रहा है इसी प्रकार से आपका मेसेज show होगा 



    अब आपको कुछ नहीं करना है बस अब आपको 24 hoursका Wait करना है इसके बाद में आपकी post google पर दिखने लगेगी /

    मेरी  यह आपको कैसी लगी मुझे Comment करना न भूले |इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और मेरी जानकारी आपस में साथ साझा करे धन्यबाद !
    इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो मुझे  Comment Box  में पूछने में संकोच बिल्कुल न करें.
     अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल
     hinditouchindia@gmail.com पर भी भेज सकते हैंहमें आपकी सहायता करके ख़ुशी मिलेंगी :)
    Blogger,और  Technology  से सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे Post करता
     रहूगा  इसलिए हमारे ब्लॉग "HindiTouchindia.inको अपने मोबाइल या 
    कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl+D) (Save) करना  भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में
     पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
    अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगे  तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे  आप मुझे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर Like और  शेयर करना न भूले और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करेंधन्यवाद !

    क्या आपको पता है अपने फ़ोन के गोपनीय USSD Code



    आज के लोग कीमती से कीमती फ़ोन का प्रयोग करते है ज्यादा से ज्यादा तो बच्चे फोन का उपयोग करते है

    आज की इस छोटी सी ज़िन्दगी में अब इतना Time तो हम अपने family के साथ भी नही दे पाते है जितना हम अपने फ़ोन को देते है । जिस कारण  हमने अपने फ़ोन को हो दुनिया रूप ददे दिया है |

    हम फ़ोन को चलाते तो बहुत है लेकिन आप फ़ोन के कुछ खास USSD कोड को अभी तक नहीं जान पायें होंगे।
    क्या होता है फ़ोन के USSD कोड ?
    हम आपको बताते है की USSD कोड को किस प्रकार से इस्तमाल किया जाता जाता है , और जिस की जानकारी आप सभी को होनी ही चाहिए 
    आपको पता ही होगा की अक्सर हम अपने फ़ोन में USSD कोड को use में लिया जाता है हम उसी कोड से आपना बैलेंस को चेक करते है 
    USSD कोड को जनके के लिए मुझे Follows करे 

    *#*#4636#*#* :➡  इस कोड से आप फोन की पूरी जानकारी जान सकते हैं। जैसे- बैटरी, मोबाइल की डिटेल, वाई-फाई की  जानकारी,
    ऐप यूजेज सहित कई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    *2767*3855#  ➡ इस कोड को डायल करने आपका फोन रिसेट हो जाएगा।  फोन मेमोरी डिलीट हो जाएगी।
    इस कोड का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर ही यूज करें। अन्यथा आपके फोन का डाटा खत्म हो सकता है। और आप को बाद में परेशानी हो सकती है
    इसका उपयोग मोबाइल का हैंग होने पर या अथवा फ़ोन हो Reset करने पर ही करे

    *#*#2664#*#* : ➡ इस कोड की मदद से आप अपने फोन की टच स्क्रीन का टेस्ट कर सकते हैं कि वह ठीक तरह  से काम कर रहा है या नहीं।

    *#*#0842#*#* :➡ इस कोड की मदद से फोन का वाइब्रेशन टेस्ट किया जाता है।
    आप अपने फ़ोन का बाइब्रेशन को देख सकते है कि इस फ़ोन में कितना vaivrete है

    *#*#34971539#*#*: ➡यह कोड फोन के कैमरे के बारे में पूरी आप अपनी पूरी जानकारी ले सकते है

    *#21#: इस ➡ कोड से आप जान सकते हैं कि आपके फ़ोन के मैसेज, कॉल या कोई और डाटा को कहीं दूसरी जगह डायवर्ट तो नहीं किया जा रहा है। इसकी जानकारी आसानी से ले सकते है

    *#62#: ➡इस कोड से आप जान सकते है कि फ़ोन में No Service  क्यो बोल रहा है कभी कभी  कई बार आपका नंबर no-service या no-answer बोलता है। ऐसे में इस कोड को आप अपने फोन में डायल कर सकते हैं। इस कोड की मदद से आप जान सकते हैं कि आपका फोन किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट तो नही किया गया है

    ##002#: ➡इस कोड की मदद से एंड्रॉयड फोन के सभी फॉरवर्डिंग को डी-एक्टिव कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका कॉल कहीं डायवर्ट हो रहा है तो आप इस कोड को डायल कर सकते हैं।

    *43#: ➡इस कोड की मदद से आप अपने फोन में कॉल वेटिंग सर्विस चालू कर सकते हैं, वहीं #43# डायल करके उसे बंद भी कर सकते हैं।

    *#06#: ➡इस कोड की मदद से आप IMEI नंबर जान सकते हैं। इस कोड से ही किसी भी फोन की पहचान होती है। सभी फोन के लिए यह कोड अलग-अलग होता है। इस नंबर से पुलिस फोन को ट्रैक कर सकती है
    `
    आपको बता दे की यह USSD कुछ मोबाइल पर काम नहीं करता हम आशा करते है की यह USSD Code आपके फ़ोन  काम करे | फिर भी कोई परेशानी  हो रही हो तो मुझे comment  Box  में आप अपनी राय दे सकते है 
    मुझे FACEBOOK पर Follow करने के लिए Click करे >>आप मुझे Twitter पर भी Follows कर सकते है