Sunday, January 7, 2018

क्या आपको पता है अपने फ़ोन के गोपनीय USSD Code



आज के लोग कीमती से कीमती फ़ोन का प्रयोग करते है ज्यादा से ज्यादा तो बच्चे फोन का उपयोग करते है

आज की इस छोटी सी ज़िन्दगी में अब इतना Time तो हम अपने family के साथ भी नही दे पाते है जितना हम अपने फ़ोन को देते है । जिस कारण  हमने अपने फ़ोन को हो दुनिया रूप ददे दिया है |

हम फ़ोन को चलाते तो बहुत है लेकिन आप फ़ोन के कुछ खास USSD कोड को अभी तक नहीं जान पायें होंगे।
क्या होता है फ़ोन के USSD कोड ?
हम आपको बताते है की USSD कोड को किस प्रकार से इस्तमाल किया जाता जाता है , और जिस की जानकारी आप सभी को होनी ही चाहिए 
आपको पता ही होगा की अक्सर हम अपने फ़ोन में USSD कोड को use में लिया जाता है हम उसी कोड से आपना बैलेंस को चेक करते है 
USSD कोड को जनके के लिए मुझे Follows करे 

*#*#4636#*#* :➡  इस कोड से आप फोन की पूरी जानकारी जान सकते हैं। जैसे- बैटरी, मोबाइल की डिटेल, वाई-फाई की  जानकारी,
ऐप यूजेज सहित कई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

*2767*3855#  ➡ इस कोड को डायल करने आपका फोन रिसेट हो जाएगा।  फोन मेमोरी डिलीट हो जाएगी।
इस कोड का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर ही यूज करें। अन्यथा आपके फोन का डाटा खत्म हो सकता है। और आप को बाद में परेशानी हो सकती है
इसका उपयोग मोबाइल का हैंग होने पर या अथवा फ़ोन हो Reset करने पर ही करे

*#*#2664#*#* : ➡ इस कोड की मदद से आप अपने फोन की टच स्क्रीन का टेस्ट कर सकते हैं कि वह ठीक तरह  से काम कर रहा है या नहीं।

*#*#0842#*#* :➡ इस कोड की मदद से फोन का वाइब्रेशन टेस्ट किया जाता है।
आप अपने फ़ोन का बाइब्रेशन को देख सकते है कि इस फ़ोन में कितना vaivrete है

*#*#34971539#*#*: ➡यह कोड फोन के कैमरे के बारे में पूरी आप अपनी पूरी जानकारी ले सकते है

*#21#: इस ➡ कोड से आप जान सकते हैं कि आपके फ़ोन के मैसेज, कॉल या कोई और डाटा को कहीं दूसरी जगह डायवर्ट तो नहीं किया जा रहा है। इसकी जानकारी आसानी से ले सकते है

*#62#: ➡इस कोड से आप जान सकते है कि फ़ोन में No Service  क्यो बोल रहा है कभी कभी  कई बार आपका नंबर no-service या no-answer बोलता है। ऐसे में इस कोड को आप अपने फोन में डायल कर सकते हैं। इस कोड की मदद से आप जान सकते हैं कि आपका फोन किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट तो नही किया गया है

##002#: ➡इस कोड की मदद से एंड्रॉयड फोन के सभी फॉरवर्डिंग को डी-एक्टिव कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका कॉल कहीं डायवर्ट हो रहा है तो आप इस कोड को डायल कर सकते हैं।

*43#: ➡इस कोड की मदद से आप अपने फोन में कॉल वेटिंग सर्विस चालू कर सकते हैं, वहीं #43# डायल करके उसे बंद भी कर सकते हैं।

*#06#: ➡इस कोड की मदद से आप IMEI नंबर जान सकते हैं। इस कोड से ही किसी भी फोन की पहचान होती है। सभी फोन के लिए यह कोड अलग-अलग होता है। इस नंबर से पुलिस फोन को ट्रैक कर सकती है
`
आपको बता दे की यह USSD कुछ मोबाइल पर काम नहीं करता हम आशा करते है की यह USSD Code आपके फ़ोन  काम करे | फिर भी कोई परेशानी  हो रही हो तो मुझे comment  Box  में आप अपनी राय दे सकते है 
मुझे FACEBOOK पर Follow करने के लिए Click करे >>आप मुझे Twitter पर भी Follows कर सकते है  

No comments:

Post a Comment

Hello , Please Come Here For Comment any Problem