Sunday, January 7, 2018

blog को google में कैसे search करते है और इसे कैसे Submit/add करते है


आज के Artikals  में हम आपके लिए ब्लॉगर से जुडी जानकारी लेकर आये है जिससे आप अपने blog को google में आसानी से  search कर सकते है साथ ही आप अपने ब्लॉग की ट्रैफिक  को भी बढ़ा सकते हैं 

तो हम आपको बता दे की आप अपने blog को google में कैसे add करते है 

Google Search Engine Kya He?

हम आपको बता दे की google India का सबसे बड़ा search engine है जिसकी मदद से आप अपने प्रतेक सवालो के जवाब को तुरंत पा सकते है 
google में आप किसी भी प्रकार के Question के answer को जान सकते है या फिर आप अपने पसंद की मूवीज या songs को भी सुन सकते है 
हम आपको बता दे की 90 % से ज्यादा google पर मदद ली जाती है या यह कह लो कि google सभी की HELP करता है 

Google Search Engine Me Blog Ko Submit kaise kare?

अगर आपने अपनी blog की फाइल को google पर submit नहीं किया तो समझो की आपकी सारी मेहनत पानी में गई फिर क्यों न जाये  हमने कितनी मेहनत से कोई Post किया फिर भी google के सर्च नहीं हुई 
  1. सबसे पहले आपको मेरे दिए गए लिक्क पर क्लिक करे 
  2. आपको धोड़ा wait करना पड़ेगा जिस के बाद आप के सामने एक windows Show होगी 

    जिस में आपको  तीन कॉलम को अपनी full जानकारी देनी है  जिससे आपकी सारी post google add कर सके |

    • सबसे पहले आपको URL में अपने blogger  या Website का लिंक इस कॉलम में डालना है 
    • निचे आपको एक robot box में सही का click करना है 
    • टिक करने के बाद आपको submit Request कर click कर देना है 
    जब आप submit पर क्लिक कर देंगे तो आप के सामने submit होने का एक message आ जायेंगा  
    जिस प्रकार आप को निचे show हो रहा है इसी प्रकार से आपका मेसेज show होगा 



    अब आपको कुछ नहीं करना है बस अब आपको 24 hoursका Wait करना है इसके बाद में आपकी post google पर दिखने लगेगी /

    मेरी  यह आपको कैसी लगी मुझे Comment करना न भूले |इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और मेरी जानकारी आपस में साथ साझा करे धन्यबाद !
    इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो मुझे  Comment Box  में पूछने में संकोच बिल्कुल न करें.
     अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल
     hinditouchindia@gmail.com पर भी भेज सकते हैंहमें आपकी सहायता करके ख़ुशी मिलेंगी :)
    Blogger,और  Technology  से सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे Post करता
     रहूगा  इसलिए हमारे ब्लॉग "HindiTouchindia.inको अपने मोबाइल या 
    कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl+D) (Save) करना  भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में
     पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
    अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगे  तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे  आप मुझे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर Like और  शेयर करना न भूले और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करेंधन्यवाद !

    1 comment:

    Hello , Please Come Here For Comment any Problem