Sunday, March 28, 2021

Google Adsense में दिए Earning at risk Error को कैसे सही करे ,Error सही ना करने पर आपका Adsense Account हो सकता है Cancel।

आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप गूगल एडसेंस में दिए जा रहे Error को कैसे सुधार करा/कर सकते है 
मेरे द्वारा दिए गए एक छोटी से Tricks के जरिए


वैसे तो आपको पता ही होगा की blogger के लिए Assense का होना कितना जरूरी है और जब तक आपको Google की तरफ से परमिशन नही मिल जाती तब तक आपका ब्लॉगर आपके लिए कोई काम का नही है इसी लिए छोटी से छोटी blog और adsense की जानकारी होनी चाहिए जिससे आपके Blog और Adsense को  जल्द से जल्द परमिशन मिल सके। तो में आशा करता हूं की मेरी Post को पड़ने के बाद आपको अपने Adsense में Help जरूर मिलेंगी।

Earning at risk-you need to fix same txt.file issue to avoid server impact to your revenue के risk को कैसे सुधार करे

जब भी आप अपने Adsense को open करते हो तो आपके सामने एक popup विंडो open होती है जिसमे आपको मेरे Image की तरह से show होती हुई दिखाई दे रही होगी जिसमे आपको एक fix now पर Click करने पर आपको एक फाइल download करनी पड़ती है जिसमे आपको कुछ इस तरह की लिंक और Code मिलता है 
google.com, pub-0000000000000, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मिलता है जिसको आप कॉपी करे और अब आप अपने blogger की Setting में जाए

अब आपको नीचे की और जाते हुए आपको बहुत सारे Option नजर आ रहे होंगे जिसमें से आपको Enable Customer robots.txt को ON कर देेंना है 
फिर आपनेे जो Code Copy किया था उसेे आप नीचे  Customer robots.txt पर Click कर के Post कर देना है जैसे की आपको मेंरे Image  दिख रहा हैै।
अब आपको 2 से 3 घंटे wait करना होगा फिर आपके सामने आपका Adsense Approval मिल जायेगा 

No comments:

Post a Comment

Hello , Please Come Here For Comment any Problem