Monday, January 8, 2018

Full information and full form of energy resources in India/भारत में ऊर्जा के संसाधन की full जानकारी और full फॉर्म {in hindi}/

आज के Artical में हम आपको भारत में ऊर्जा के संसाधन बताने वाले है जो हमारे PAPER या किसी GK के प्रश्न भी हो सकते है 

इसी तरह के काफी Question आते है जिसकी Knowledge सभी को पता नहीं चल पाती और जिसके करण लोग ऐसे Question में Fail हो जाते है 

चलिए आप हम आपको कुछ इसी तरह की जानकारी देने जा रहा हूँ जो आपके साथ साथ आपके Family में भी Active कर सकते है 
साथ ही हमने इन object के Full Form भी दिए है जो सिखने में आसानी होगी 

भारत में ऊर्जा के संसाधन की full जानकारी और full फॉर्म 

N.T.P.C. का पूरा नाम क्या है— नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन
● N.T.P.C. की स्थापना कब हुई— 1975 ई.
● N.H.P.C. का पूरा नाम क्या है— नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रो पावर कॉर्पोरेशन

● N.H.P.C. की स्थापना कब हुई— जून 1976 ई.
● A.E.C. का पूरा नाम क्या है— एटॉमिक एनर्जी कमीशन (परमाणु ऊर्जा आयोग)

A.E.C. का स्थापना कब हुई— 1948 ई.
● D.A.C. का पूरा नाम क्या है— डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी (परमाणु ऊर्जा विभाग)

● D.A.C. की स्थापना कब हुई— 1954 ई.
● कौन-सा स्त्रोत गैर परंपरागत स्त्रोत की श्रेणी में आता है— बायोगैस
● किस प्रकार की ऊर्जा से वायु प्रदूषण सबसे कम होता है— सौर ऊर्जा

भारत में सबसे अधिक ऊर्जा किससे प्राप्त की जाती है— ताप विद्युत

● भारत में पहली लहर ऊर्जा परियोजना कहाँ स्थापित की गई— विझिनजाम (त्रिवेंद्रम के पास)

काकरापार परमाणु शक्ति केन्द्र किस राज्य में है— गुजरात
● भारत का प्रथम परमाणु रिएक्टर कौन-सा है और यह कब शुरू हुआ— अप्सरा, 1956 ई.

● शून्य ऊर्जा एक्सपैरीमेंटल थर्मल रिएक्टर कौन-सा है— जरलीना
● भारत का पहला न्यूट्रॉन रिएक्टर कौन-सा है— कामिनी (1988 ई.)
● भारत में परमाणु ऊर्जा का उत्पादन कब आरम्भ हुआ— 1969 ई.
● भारत में परमाणु ऊर्जा का शुभारम्भ कहाँ से हुआ— तारापुर
● तारापुर परमाणु केंद्र कहाँ है— महाराष्ट्र

रावतभाटा परमाणु केंद्र कहाँ है— राजस्थान
● कैगा परमाणु शक्ति केंद्र किस राज्य में है— कर्नाटक
● भारत में वर्तमान में कितने परमाणु रिएक्टर कार्यरत हैं— 20
● भारत के परमाणु रिएक्टरों में कितने मेगावाट विद्युत पैदा होती है— 4780

● भारत में उत्पादित परमाणु ऊर्जा देश में कुल उत्पादित विद्युत का कितने % है— 3%

भारत में भूतापीय ऊर्जा का संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है— हिमाचल प्रदेश

● चूखा जलविद्युत परियोजना किन देशों की संयुक्त परियोजना है— भारत व भूटान


इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और मेरी जानकारी आपस में साथ साझा करे धन्यबाद !
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो मुझे  Comment Box में पूछने में संकोच  करेंअगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल
 hinditouchindia@gmail.com पर भी भेज सकते हैंहमें आपकी सहायता करके ख़ुशी प्राप्त होगी :)
Blogger, Technology  सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे Post करता
 रहूगा  इसलिए हमारे ब्लॉग "HindiTouchindia.inको अपने मोबाइल या 
कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl+Dकरना  भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में
 पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगे  तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना  भूलेंआप मुझे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर Like और  शेयर करना न भूले और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करेंधन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Hello , Please Come Here For Comment any Problem