Thursday, July 29, 2021

Sketchware पर हिलता हुए Text कैसे बनाए जाते है वो भी 2 मिनट में

 आप तो जानते ही होंगे की Sketchware की सेटिंग कितनी टप है और कही न कही हम उसकी जानकारी आप के सामने काम समय में आपको बताने की कोशिश करते है ।

How to make GIF TEXT

आपने किसी के app या वेबसाइट में कही न कही देखा ही होगा की किसी को Text अपने आप ही हिलती है यानि जलती बुझती हुई दिखी होगी ।

Sketchware project
 
वैसे ही आज हम आपको  बहुत ही आसान तरीके से बताने वाले है की आप किस तरह से बना सकते हो

Stap 1 आपको सबसे पहले Sketchware ऐप को open करना है जिसमें आपको एक New Project पर एक app Create करना है ।

Stap 2 अब आपको एक Liniyar V को लेना है इसको आप जैसे चाहे setup कर सकते है ।

Stap 3 अब आपको एक Text लेना है उसमे आप जो भी चाहे आप अपने हिसाब से लिख सकते है जिसका Size और Bolt कर सकते हैं

Stap 4 अब आपको Event >>Activity Create में जाना है जिसमे आपको Componet पर क्लिक करे और Add Variable के Time आइकन पर क्लिक करे । 



फिर आप मेरे द्वारा दिए गए image को ध्यान से देख कर create कर सकते हो। After 0 और me fer every er 520 MS को डालना जरूरी है

Stap 5 अब आपको अपने menu के Control आइकॉन में इस वाले Option को Add करना है 

जिसके बाद आपको इस में 2 और आइकॉन फिट करने है 

जैसे जैसे मैंने आपको setup करके दिखाए है आपको वैसे ही setup करने है 
Number वाले इमेज को ध्यान से सेटअप करना है जिससे आपको कही कोई गलती न हो । फिर आपको View वाले Optuin को Select करना है जिसमे आपको VISIBLE रखना है और दूसरे वाले में आपको INVISIBLE रखना है 
अब आपको कुछ अपनी setting कुछ इस तरह से दिख रही होगी


 लो अब आपका App पूरी तरह से Complete हो चुका है अब आप इसे Inastall करके चेक कर सकते हो।


Monday, July 12, 2021

अब और भी भयानक पड सकता है पोर्न वीडियो देखना -Watching porn videos can be even more terrible now

आज हम बहुत ही मह्त्वपूर्ण टॉपिक पर बात करने जा रहे है शायद किसी अभी तक किसी व्यक्ति को पता नहीं होगा कि पोर्न वीडियो के देखने से क्या प्रभाव पड रहा है। पोर्न वीडियो के चलते  हमारे दिलो दिमाग में बहुत ही गहरे से बैठ गया है । 

हम अपनी इस पोस्ट में बताएंगे कि सबसे ज्यादा इस तरह की वीडियो कौन देख रहा है और आने वाले दिनों में सरकार इस पर क्या इक्सशन लेगी। हम आपको बताना चाहते है कि कुछ महीनों पहले ही भारत सरकार ने पोर्न वीडियो पर रोक लगवा दी थी 

जिससे किसी प्रकार से लोगो पर ऐसे Video का असर ना पड़े  साथ ही सरकार ने हिदायत भी दी थी कि ऐसे वीडियो देखे जाने या पकड़े जाने पर तुरंत कारवाही होगी ।

आज हम आपको एक ऐसी ही जानकारी देने जा रहा हूं जो बिल्कुल सच है शायद आप विश्वास नहीं करेंगे 

अभी हाल के एक सर्वे में पाया गया की किस एरिया में सबसे ज्यादा पोर्न वीडियो देखे जा रहे है।
हम आपको बता दे कुछ खास पुलिस वालो को एक एरिया में सर्वे करने के लिए कुछ टीम एक नदी किनारे पर पहुंची तो उस एरिया का सारा Network अपने कब्जे में ले लिया लेकिन एक week में पता चल गया की कौन किस जगह पोर्न वीडियो को कितने लोग और कहा पर देखा जा रहा है।

क्या होता है पोर्न वीडियो को देखने से-What happens by watching porn videos,

आप को तो पता ही होगा की कोई भी video या movies देखने से हमारे दिमाग पर क्या असर पड़ता है वैसे ही पोर्न वीडियो को देखने से होता है और वैसे ही कार्य करने की इच्छा जागने की 90% है जाती है और आगे चल कर रह एक गम्मीर रोग का रूप ले लेती है ।

कौन सबसे ज्यादा वीडियो को देख रहा है-Who is watching the most videos

जब किसी एरिया का सर्वे किया गया तो पाया कि सबसे ज्यादा वीडियो को कौन और कहा के लोग ज्यादा मात्रा में देखा गया है सर्वे के अनुसार पाया गया की सबसे ज्यादा वीडियो पुरषों की अपेक्षा महिलाओं में देखा गया ।

किस नगर के लोग सबसे ज्यादा पोर्न वीडियो को देख रहे है-Which City people are watching the most porn videos

पोर्न वीडियो को से विदेश है नहीं भारत भी आगे निकलता जा रहा है एडल्ट साइट्स सर्च के मुताबिक मुंबई, हैदराबाद,कोलकाता दिल्ली जैसी महानगरों में अधिक मात्रा में देखा गया है अगर बात करे कि किस City में सबसे ज्यादा पोर्न वीडियो को देखा रहा है वो है दिल्ली शहर , दिल्ली के पोर्न देखने की सबसे ज्यादा मात्रा 39.8%  है। दिल्ली और कोलकाता जैसे महानगरों में वीडियो देखने का औसत 10 मिनट 30 सेकेंड  का आता है 

Google  पर सबसे ज्यादा पोर्न किस नाम से सर्च किया जाता है-What is the most porn search on Google?

हम आपको बताना चाहते है कि देश के सबसे ज्यादा पाकिस्तान और चीन में पोर्न वीडियो सबसे ज्यादा देखा जाता है , पाकिस्तान में Search पोर्न जानवरो में रुचि रखता है पाकिस्तान में Google Search ने पाया कि सबसे ज्यादा पाकिस्तान जानवरो में सूअर कुत्ता गधा कैसे पोर्न देखना पसंद करता है ।

पोर्न वीडियो या मूवीज देखने से आपके घर  आ सकती है पुलिस Police can come to your house by watching porn videos or movies 

अभी हाल में न्यूजनुसार अब आप पोर्न वीडियो देखते है तो अब आएगी आप के घर भी पुलिस जी हा। आपने सही सुना पुलिस के कुछ अधिकारियों के मुताबिक अगर आपके एरिया में कहीं किसी भी जगह कोई रेप का केस दर्ज होता है तो पीड़ित के एरिया के सारे मोबाइल की लोकेशन से , उस Time में कितने पोर्न वीडियो देख रहे थे सभी के पास एक मैसेज भेजा जाएगा और ना आने वाले को पुलिस घर से उठने जाएगी कुल मिलके सबसे ज्यादा उन्हीं लोगो को बुलाया जाएगा जी व्यक्ति उसी वक्त कोई पोर्न वीडियो देख रहा होगा , माना जा रहा है कि पोर्न देखने वाला व्यक्ति केस में ज्यादा रेप की मात्रा होती है 

पोर्न वीडियो देखने से कैसे बचना चाहिए_How to avoid watching porn videos

हम आपको बताना चाहते है तो आप एक बहुत ही अच्छा काम कर रहे है जिससे आप का परिवार और किसी से रहा सकता है साथ ही आप अपने परिवार को अच्छा खासा time safed भी कर सकते है और हां आपने अंदर Negative सोच भी नहीं आएगी जिससे आप का में अच्छे कामों को करने में लगेगा 

तो आप को मेरी यह post कैसी लगी मुझे कॉमेंट में जरूर बताएं और हां  Like और Comment करना ना भूले।