Saturday, June 23, 2018

RSS Feed क्या है? जानिए पूरी जानकारी हिंदी में ||

बहुत से लोगो के लिए RSS Feed एक शब्दजाल की तरह होता है. आज हम इस पोस्ट में RSS Feed के बारे में बात करेगें की ये सभी के लिए क्यों उपयोगी है.जिसको आप आसानी से समझ सके ?

         RSS Feed के बारे में बेसिक जानकारी              

RSS Feed एक तरह से Web Feed format है. जिसको ब्लॉग व वेबसाइट में जहां पर social bookmarking sites की तरह regularly content update किया जाता है, वहाँ पर इसका उपयोग किया जाता है. RSS को simple शब्द में syndication कहा जाता है! साथ ही किसी भी Website को trick किया जाता है

RSS एक ऐसी तकनीक है, जिसके द्वारा आप किसी भी अपने favorite website के हर एक update को track कर सकते है. आमतौर पर हम लोग किसी वेबसाइट को track करने के लिए उस वेबसाइट को bookmark कर देते है. लेकिन यदि आप किसी वेबसाइट को bookmark करके track करते है, तो उस वेबसाइट के अपडेट जानने के लिए हमको daily उस वेबसाइट को open करके check करना पढ़ेगा.

लेकिन अगर आप किसी वेबसाइट की Feed को subscribe करते है, तो subscribe करने के बाद जब भी उस वेबसाइट पर कोई नया कंटेंट अपडेट होगा तो उसका information आपको डायरेक्ट अपने email id पर मिल जायेगा. यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपको भी अपने ब्लॉग में RSS Feed प्रयोग करना चाहिए ताकि आपके फीड को subscribe करने वाले के पास आपके नए अपडेट तुरंत पहुंच जाये.

      आपको RSS Feeds क्यों उपयोग करना चाहिए     

RSS Feed प्रयोग करने से आपका बहुत सारा टाइम save होता है. एक बार जब आप किसी वेबसाइट की RSS Feed subscribe कर देंगे फिर उसके बाद आपको बार बार उस वेबसाइट को open करके उसके update को देखना नही पड़ता है! आप किसी भी वेबसाइट के Feed Reader बनकर उसके update को आसानी से पा सकते है.
RSS Feed में सबसे ज्यादा प्रयोग Google Reader का किया जाता है. Google Reader के अलावा और भी बहुत से RSS Feed है. लेकिन ज्यादातर लोग Google Reader का प्रयोग करते है.
दि आप एक WordPress user है, तो WordPress पर आपको default feed feature मिल जायेगा. लेकिन यह बढ़िया user-friendly नहीं होता है! आप अपने फीड को Feedburner की मदद से burn करके उसको Email subscription की तरह प्रयोग कर सकते है! जो आपके लिए बहुत helpful होगा.
हर एक ब्लॉगर के लिए ये जरुरी है की वह अपने ब्लॉग पर RSS updates दे. Feed icon को अपने ब्लॉग में लगने के लिए sidebar और navigation बार का उपयोग करे.
  किसी भी वेबसाइट के Feeds को कैसे Subscribe करे 

क्या आपने नोटिस किया है की जब आप किसी वेबसाइट को open करते है तो उस वेबसाइट में कही ना कही Orange रंग का icon दिखाई देता होगा! जैसे की ShoutMeHindi को open करने पर sidebar में feeds दिखाई देता है.
ShoutMeHindi RSS Feed
अगर आपको वह Orange रंग का icon दिखाई दे तो आप उस लिंक पर क्लिक करे.  जब आप उस पर क्लिक करेंगे फिर उसके बाद आपको वहाँ पर एक option दिखाई देगा, जिसमे आपको Feed अपने favorite service से subscribe करना होगा.  जब आप किसी feeds को सब्सक्राइब करने के लिए जाते है,  तो Feed link पर click करते ही आप नए page पर redirect हो जाते है. फिर वहाँ पर आपको ये select करना होता है की आप Feed को कैसे subscribe करना चाहते है. यदि आप अपने Main page के रूम में Yahoo , iGoogle, Google Reader, Feedly जिस service को आप उपयोग करते है, उसके icon पर click करना होता है.
RSS Feed in Hindi
मुझे उम्मीद है की RSS Feed के बारे में जी गयी ये जानकारी आपके लिए helpful होगा! यदि आपको इस पोस्ट से related कोई सवाल हो तो आप हमसे comment बॉक्स में पूछ सकते है.  हमको आपके सवालो का answer देने में खुशी होगी.

Hello Friends,
  •     आपको  मेरी यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे Comment जरुर करे और मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ साझा करे |  धन्यवाद!
    अगर इस के अलावा आप बीच में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment BOX में पूछने में संकोच न करे !
    अगर आप चाहे तो आप मुझे अपना सवाल को मेरे Email ID पर भी भेज सकते है मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी |
    मैं ब्लॉग से सम्बंधित और TechnologyShopping Discountजैसे ढेर सारे पोस्ट को आंगे में Post करता रहूँगा
    इसलिए हमारे Blog “Hindi Touch Indai    को अभी अपने Mobile और Computer पर Bookmark (Ctrl+D) करना न भूले तथा मेरी सभी Post को पाने के लिए अभी मुझे Subscribe करे !
  • अगर आप मेरी सभी Post को facebook और Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साईट पर Follows करना चहते हैं तो आप अभी  Like कर सकते है ?